इंडिगो के दो विमानों के इंजन में आई खराबी की जांच शुरू, जल्द ही सामने आएगी सच्चाई

29 अगस्त को इंडिगो एयरलइान के कोलकाता-बेंगलुरु फ्लाइट संख्या 6ई 455 में उड़ान भरने के बाद तकनीकी समस्या पैदा होने पर पायलट ने विमान को वापस कोलकाता में सुरक्षित उतारा।

286

नागर विमानन महानिदेशालय (डीजीसीए) इंडिगो एयरलाइन के साथ मिलकर उसके दो विमानों के इंजन में पैदा हुई समस्या का ‘तकनीकी मूल्यांकन’ कर रहा है।

आधिकारिक सूत्रों ने 30 अगस्त को बताया कि डीजीसीए ने इंडिगो के विमान में घटित दोनों घटनाओं के संज्ञान में आने के बाद एयरलाइन के साथ मिलकर इस प्रकरण का तकनीकी मूल्यांकन कर रहा है। इंडिगो के दो विमानों के इंजन में 30 अगस्त को उड़ान के दौरान समस्या पैदा हो गई थी। इसमें एक उड़ान कोलकाता से बेंगलुरु जा रही थी, जबकि दूसरी उड़ान मदुरै से मुंबई की थी।

पायलट ने उतारा था सुरक्षित
दरअसल एक दिन पहले इंडिगो एयरलइान के कोलकाता-बेंगलुरु फ्लाइट संख्या 6ई 455 में उड़ान भरने के बाद तकनीकी समस्या पैदा होने पर पायलट ने विमान को वापस कोलकाता में सुरक्षित उतारा। दूसरी ओर मदुरै-मुंबई उड़ान संख्या 6ई-2012 में भी लैंडिंग के पहले तकनीकी समस्या पैदा हो गई। पायलट ने एहतियात बरतते हुए विमान को मुंबई में सुरक्षित उतार दिया।

सस्ती विमानन सर्विस मुहैया कराती है इंडिगो
उल्लेखनीय है कि सस्ती विमानन सर्विस मुहैया कराने वाली इंडिगो के विमानों में प्रैट एंड व्हिटनी (पीएंडडब्ल्यू) कंपनी के इंजन का इस्तेमाल होता है। इंडिगा एयरलाइन के बेड़े में जून के अंत में 316 विमान मौजूद थे।

Join Our WhatsApp Community
Get The Latest News!
Don’t miss our top stories and need-to-know news everyday in your inbox.