उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) के अयोध्या (Ayodhya) में बने भव्य और दिव्य श्री रामलला मंदिर (Shri Ramlala Mandir) के दर्शन (Darshan) के लिए प्रतिदिन लाखों श्रद्धालु (Devotees) आ रहे हैं। मंदिर खुलने के बाद से ही लोगों की भीड़ देखने को मिल रही है, आम जनता के साथ-साथ राजनेता भी भगवान राम के दर्शन के लिए अयोध्या आ रहे हैं। श्री राम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र (Shri Ram Janmbhoomi Teerth Kshetra) की ओर से सभी राज्यों के मुख्यमंत्रियों को उनके मंत्रिमंडल के साथ अयोध्या आने का निमंत्रण दिया गया है। एक-एक कर कई सीएम दर्शन कर चुके हैं। मंगलवार (20 फरवरी) को उत्तराखंड (Uttarakhand) के मुख्यमंत्री अयोध्या आएंगे।
मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी (Chief Minister Pushkar Singh Dhami) सुबह 11.45 बजे महर्षि वाल्मिकी इंटरनेशनल एयरपोर्ट पहुंचेंगे, जहां से वह कैबिनेट के साथ रामलला के दर्शन करने जाएंगे।
जय श्रीराम !
कल मर्यादा पुरुषोत्तम प्रभु श्रीराम जन्मभूमि अयोध्यापुरी जाने का सौभाग्य प्राप्त हो रहा है। श्री रामलला के दर्शन के पूर्व ही रोम-रोम भक्तिमय और मन प्रफुल्लित है। pic.twitter.com/879EjoWGGj
— Pushkar Singh Dhami (@pushkardhami) February 19, 2024
यह भी पढ़ें- Prime Minister मोदी के दूरदर्शी नेतृत्व के कारण भारत आज किसी भी आपदा से निपटने में सक्षमः अमित शाह
सीएम धामी ने ट्वीट कर ये बात कही
सीएम धामी ने सोमवार को ट्विटर पर लिखा था कि जय श्री राम! कल मर्यादा पुरुषोत्तम प्रभु श्रीराम जन्मभूमि अयोध्यापुरी जाने का सौभाग्य प्राप्त हो रहा है। श्री रामलला के दर्शन के पूर्व ही रोम-रोम भक्तिमय और मन प्रफुल्लित है। सीएम धामी हनुमान गढ़ी का भी दौरा करेंगे।
अयोध्या के लिए आस्था स्पेशल ट्रेन
गौरतलब है कि भगवान श्रीराम के प्रति श्रद्धालुओं की आस्था को देखते हुए आस्था स्पेशल ट्रेन चलाई गई थी। सोमवार को सरहदी बाड़मेर जिला मुख्यालय से सैकड़ों की संख्या में राम भक्तों को लेकर आस्था स्पेशल ट्रेन अयोध्या के लिए रवाना हुई।
देखें यह वीडियो-
Join Our WhatsApp Community