Dhanbad: जोरदार आवाज के साथ पांच घर जमींदोज, जानें वजह

घटना के बाद यहां अफरा-तफरी का माहौल पैदा हो गया। लोग सुरक्षित स्थान की तलाश में इधर उधर -भटक रहे हैं। भू - धंसान इलाके से तेजी से गैस रिसाव (gas leak) हो रहा है, जिससे बस्ती के लोगों को काफी परेशानी हो रही है।

105

धनबाद (Dhanbad) के सिजुआ बीसीसी एल सिजुआ क्षेत्र के अग्नि प्रभावित क्षेत्र जोगता (jogta) 11 नंबर में 08 अक्टूबर की अहले सुबह जोरदार आवाज के साथ पांच घर जमींदोज (grounded) हो गये। हालांकि इस घटना में सभी पांच परिवार के परिजन बाल-बाल बच गये।

अफरा-तफरी का माहौल
घटना के बाद यहां अफरा-तफरी का माहौल पैदा हो गया। लोग सुरक्षित स्थान की तलाश में इधर उधर -भटक रहे हैं। भू – धंसान इलाके से तेजी से गैस रिसाव (gas leak) हो रहा है, जिससे बस्ती के लोगों को काफी परेशानी हो रही है। घटना के बाद स्थानीय लोगों के बीच बीसीसीएल प्रबंधन (BCCL Management) के खिलाफ रोष है। घटना की जानकारी मिलते ही जोगता थाना पुलिस घटनास्थल पर पहुंच मामले की जांच में जुट गई है।

यह भी पढ़ें – Israel: अभिनेत्री नुसरत भरूचा भारत के लिए रवाना, बेथलहम में फंसे मेघालय के 27 नागरिक

Join Our WhatsApp Community
Get The Latest News!
Don’t miss our top stories and need-to-know news everyday in your inbox.