Digital Arrest: डिजीटल अरेस्ट करने के आरोप में अपराधी गिरफ्तार, जानें क्या है चीन कनेक्शन

चाइनीज गिरोह को उपलब्ध करता था अकाउंट।

145

Digital Arrest: यूपी एसटीएफ (UP STF) ने टीम ने 27 दिसंबर (शुक्रवार) को एक शातिर अपराधी को गिरफ्तार (vicious criminal arrested) किया है। ये लोग साइबर क्राइम ब्रांच, सीबीआई और नारकोटिक्स के अधिकारी बनकर डिजीटल अरेस्ट (Digital Arrest) कर ठगी (fraud) करते थे। आरोपी चाइनीज साइबर ठग गिरोह (Chinese cyber thug gang) को बैंक खाते उपलब्ध कराता था।

एसटीएफ ने बताया कि अभियुक्त गाजियाबाद का रहने वाला कृष्ण कुमार उर्फ सुनील को हरदोई रोड स्थित अवध हास्पिटल चौराहे से गिरफ्तार किया है।

यह भी पढ़ें- Mumbai: सड़कों की सफाई और धुलाई के लिए 100 टैंकर तैनात, प्रदूषण रोकने की बीएमसी की रणनीति

11 लोगों गिरफ्तार
इससे पहले एसटीएफ ने कुल 11 लोगों को गिरफ्तार किया है, जिनमें हरियाण के गुरूग्राम से पांच,लखनऊ से अलग—अलग तारीखों को पांच लोगों को पकड़ा है। वहीं, शुक्रवार को कृष्ण कुमार को पकड़ा है। वह यहां पर किसी के इंतजार में खड़ा था। बीटेक की पढ़ाई बीच में ही छोड़ दी। वर्ष 2023 में उसकी मुलाकात मुरादनगर में मेडिकल स्टोर चलाने वाले राहुल से हुई। उसने उसे गेमिंग, स्कैमिंग, मिक्सिंग और स्टॉक के बारे में बताते हुए जुड़ने को कहा। लालच दिया कि अगर उसे वो कापोरेट खाता दिलवाता है तो उसकी आमदनी अच्छी होगी।

यह भी पढ़ें- Year Ender 2024: अमेरिकी दूतावास ने तोड़ा रिकॉर्ड, लगातार दूसरे साल ‘इतने’ लाख वीजा किया जारी

22 लाख रुपये ठगे
उसने कापोरेट खाता दिलवाने के लिए टेलीग्राम के माध्यम से पंकज और राहुल से सम्पर्क किया और दोनों कमीशन लेकर खाते की जानकारी देते थे। अभियुक्त ने यह भी स्वीकारा कि डा. अशोक सोलंकी से उसके साथियों ने ठगी की थी। इन लोगों ने हरियाणा के एक व्यक्ति से भी 22 लाख रुपये ठगे थे। इन लोगों ने ​कंबोडिया में पाकिस्तान, चाइनीज नेटवर्क से ट्रेनिंग लेकर करोड़ों रुपये की ठगी की हैं।

यह भी पढ़ें- Mumbai: घाटकोपर में टेंपो ने छह लोगों को कुचला, महिला की मौत, पांच घायल

डिजीटल अरेस्ट और ठगी
रेलवे से सेवानिवृत्त महाप्रबंधक और महिला से डिजीटल अरेस्ट कर ठगी लखनऊ के साइबर थाना में अर्जुनगंज निवासी कमल कुमार सक्सेना ने साइबर थाना में मुकदमा दर्ज कराया है। उन्होंने बताया कि रेलवे से महाप्रबंध के पद से सेवानिवृत्त है। साइबर अपराधियों ने म​नी लॉड्रिंग का डर दिखाकर नौ दिन तक डिजीटल अरेस्ट करके 12 लाख रुपये ठगे हैं। इसी तरह गोमतीनगर के विक्रांत खंड निवासी रेनू को भी म​नी लॉड्रिंग का भय दिखाकर छह लाख 20 हजार रुपये की ठगी की है।

यह वीडियो भी देखें-

Join Our WhatsApp Community
Get The Latest News!
Don’t miss our top stories and need-to-know news everyday in your inbox.