SIT: दिशा सालियन मौत मामले में आदित्य ठाकरे की बढ़ेंगी मुश्किलें? एक्शन में एसआईटी

भाजपा विधायक नितेश राणे ने गुरुवार को पत्रकारों को बताया कि उन्हें पुलिस का समन मिला है। मैं कल पुलिस के पास जाऊंगा और इस मामले से संबंधित सारी जानकारी पुलिस को दूंगा।

157

SIT: दिवंगत फिल्म अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत की पूर्व मैनेजर दिशा सालियान की मौत के मामले में मुंबई पुलिस के विशेष जांच दल (एसआईटी) ने भाजपा विधायक नीतेश राणे को समन जारी करके 12 जुलाई को पूछताछ के लिए बुलाया है। इस मामले में पुलिस नीतेश राणे का बयान दर्ज करके आगे की जांच करने वाली है। इसलिए भविष्य में शिवसेना यूबीटी नेता आदित्य ठाकरे की मुश्किलें बढ़ने के आसार हैं।

नीतेश राणे ने की पुष्टि
भाजपा विधायक नितेश राणे ने 11 जुलाई को पत्रकारों को बताया कि उन्हें पुलिस का समन मिला है। मैं 12 जुलाई को पुलिस के पास जाऊंगा और इस मामले से संबंधित सारी जानकारी पुलिस को दूंगा। नीतेश राणे ने कहा कि इस हत्या का आरोपित आज भी असेंबली हॉल में घूम रहा है। इस मामले में तीन बार जांच अधिकारी बदले गए, लेकिन वे दबाव में थे, क्योंकि तब आदित्य ठाकरे के पिता उद्धव ठाकरे मुख्यमंत्री थे। उस समय थाने में नारायण राणे और मुझसे पूछताछ की गई थी, लेकिन आदित्य ठाकरे को बचाने की कोशिश की गई।

Uttarakhand: तीसरे दिन भी नहीं खुल पाया बदरीनाथ हाइवे, ऐसे लौट रहे हैं मतदानकर्मी

यह है मामला
दिशा सालियन की मौत 8 जून, 2020 को उनके मालाड स्थित आवास की 14वीं मंजिल से गिरकर हो गई थी। इसके बाद 14 जून, 2020 को बांद्रा में फिल्म अभिनेता सुशांत राजपूत की मौत हुई थी। नीतेश राणे और उनके पिता नारायण राणे ने दिशा सालियन के साथ छेड़छाड़ कर उनकी हत्या किए जाने का आरोप लगाया था। पिछले वर्ष विधानमंडल के वर्षाकालीन सत्र के दौरान सदन में नीतेश राणे ने यह मामला उठाया था और गृहमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने इस मामले की जांच एसआईटी से कराने की घोषणा की थी। इसके बाद अपर पुलिस आयुक्त राजीव जैन की अध्यक्षता में एसआईटी गठित की गई।

Join Our WhatsApp Community
Get The Latest News!
Don’t miss our top stories and need-to-know news everyday in your inbox.