डायरेक्टरेट ऑफ रेवेन्यू इंटेलिजेंस (डीआरआई) ने छत्रपति शिवाजी महाराज अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे पर बड़ी सफलता प्राप्त की है। एजेंसी ने एडीस अबाबा से दो यात्रियों से कोकिन की बड़ी खेप बरामद की है। ये लोग महिलाओं के पर्स में मादक पदार्थ छुपाकर ला रहे थे।
डीआरआई द्वारा गिरप्तार किये गए दो यात्रियों में एक केनियाई पुरुष है तथा दूसरी महिला है जो गीनिया की है। ये दोनों यात्री इथियोपियन एयरलाइन्स से भारत पहुंचे थे। गुप्त सूचना के आधार पर इन्हें इटंरसेप्ट किया गया, दोनों के पास चार खाली हैंड बैग मिले, जिन्हें काटने पर उसमें से 1.8 किलोग्राम कोकिन पाउडर बरामद हुआ। अंतरराष्ट्रीय बाजार में इसकी कीमत 18 करोड़ रुपए है।
मुंबई हवाई अड्डे पर पिछले कुछ समय से बड़ी संख्या में मादक पदार्थ बरामद हो रहे हैं। इसका कारण है कि, कस्टम विभाग समेत सभी जांच एजेंसियां सतर्क हो गई हैं। सघन जांच प्रक्रिया में तस्करों की एक नहीं चल रही है।
Join Our WhatsApp Community