Mumbai Airport: नार्कोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो (एनसीबी) की टीम ने 19 दिसंबर की रात मुंबई एयरपोर्ट पर 11.32 करोड़ रुपये की ड्रग के साथ बैंकाक से आए दो यात्रियों को गिरफ्तार किया है। दोनों यात्रियों ने बरामद ड्रग्स को वैक्यूम-सील प्लास्टिक पाउच में छिपाकर ट्रॉली बैग के अंदर रखा था। इस मामले की गहन छानबीन एनसीबी की टीम कर रही है।
प्लास्टिक पाउच में छिपा कर रखा था ड्रग
एनसीबी सूत्रों ने 20 दिसंबर को बताया कि मुंबई एयरपोर्ट पर ड्रग सहित यात्री के आने की गोपनीय जानकारी मिली थी। इसी जानकारी के आधार पर 19 दिसंबर को देर रात मुंबई एयरपोर्ट पर एनसीबी की टीम निगरानी कर रही थी। उनकी टीम ने बैंकॉक से आए दो संदिग्ध यात्रियों को रोका और उनके सामान की तलाशी। दोनों ने अपने सामान के अंदर 11.322 किलोग्राम ड्रग प्लास्टिक पाउच में छिपा कर रखा था, जिसे एनसीबी ने बरामद कर लिया। इसके बाद दोनों को गिरफ्तार कर लिया गया है और दोनों से गहन पूछताछ जारी है।