झारखंड में रामगढ़ थाना क्षेत्र के ठाड़ी मोड़ के पास 7 फरवरी की देर रात कार अनियंत्रित होकर पेड़ से जा टकराई। टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि कार में आग लग गई। आग ने पेड़ को भी अपनी चपेट में ले लिया। थोड़ी ही देर में कार और पेड़ दोनों ही जलकर राख हो गए। हालांकि राहत वाली बात ये रही कि इतना बड़ा हादसा होने के बाद भी कार में सवार नशे में धुत्त पांच युवक गाड़ी से निकलने में कामयाब रहे।
सवारों ने पी रखी थी शराब
बताया जाता है कि कार में सवार सभी युवक हंसडीहा थाना क्षेत्र के बभनडीहा गांव के रहने वाले हैं। सभी ने दुमका में ही कहीं शराब पी और कुछ शराब अपनी कार में भी रख ली थी। नगर थाना के विवेकानंद चौक के पास उन्होंने अपनी कार से किसी अन्य कार को पीछे से ठोकर मार दी, जिसके बाद ये तेज रफ्तार से भागने लगे। इसी क्रम में कार रामगढ़ थाना के ठाड़ी मोड़ के पास एक पेड़ से जा टकराई।
पुलिस कर रही है जांच
मामले में रामगढ़ थाना प्रभारी अरविंद कुमार राय ने 8 फरवरी को बताया कि कार में आग लगने की सूचना पाकर वे घटनास्थल पर गए। हालांकि जबतक वे पहुंचे, तब तक कार पूरी तरह से जल चुकी थी और उसमें सवार सभी युवक भाग चुके थे। उन्होंने बताया कि कार हंसडीहा थाना क्षेत्र के बभनडीहा गांव के श्रीकांत साह की है।