महाराष्ट्र (Maharashtra) के पूर्व मंत्री और एनसीपी नेता बाबा सिद्दीकी (Baba Siddique) बीते शनिवार को गोली मारकर हत्या (Murder) कर दी गई। बाबा सिद्दीकी पर हुई फायरिंग (Firing) ने बिहार (Bihar) से लेकर महाराष्ट्र तक सबको झकझोर कर रख दिया है। जानकारी के लिए बता दें कि जिस वक्त बाबा सिद्दीकी को गोली मारी गई, उस वक्त राज कनौजिया (Raj Kanaujia) नाम के शख्स के पैर में भी गोली लगी थी।
राज को उस वक्त अस्पताल में भर्ती कराया गया था, अब राज कनौजिया ठीक हैं, उन्होंने उस वक्त क्या हुआ इसकी जानकारी मीडिया को दी है। राज ने बताया कि उनके पैर में गोली लगी थी। राज ने बताया कि उन्हें उस वक्त गोली मारी गई, जब वह फ्रूट जूस सेंटर से लौट रहे थे।
Mumbai: During a shooting incident involving NCP leader Baba Siddique, 22-year-old Raj Kanaujia was shot in the leg. He underwent surgery and is seeking assistance from the authorities before his upcoming wedding
He says, "It was the day of Dussehra and the day of immersion, and… pic.twitter.com/U2SWvi4xTH
— IANS (@ians_india) October 15, 2024
यह भी पढ़ें – Predator Drones: जल्द भारत आएगा 31 प्रीडेटर ड्रोन, अमेरिका के साथ समझौते पर हस्ताक्षर
कनौजिया ने मीडिया से कहा कि उन्हें सबसे ज्यादा अफसोस इस बात का है कि वह दो महीने तक कुछ नहीं कर पाएंगे। वहीं, फरवरी में उनकी बहन की शादी भी है, जिसमें शामिल होना अब उनके लिए मुश्किल है।
ऐसा लग रहा था जैसे पटाखे फूट रहे हों
राज कनौजिया ने बातचीत के दौरान फायरिंग की घटना की पूरी कहानी बताई। उन्होंने कहा, ऐसा लगा जैसे पटाखे फूट रहे हों। मुझे ऐसा लगा जैसे मेरे पैरों पर पटाखा फूट गया हो। मैंने देखा तो खून निकल रहा था। कुछ ही देर में अफरा-तफरी मच गई। लोग इधर-उधर भागने लगे और चिल्लाने लगे, फायरिंग हुई है… फायरिंग हुई है। एक पैर पर लंगड़ाते हुए मैं किसी तरह पास के मंदिर में पहुंचा। कुछ लोगों ने मुझे अंदर पहुंचाया और फिर अस्पताल ले गए।
बता दें कि शनिवार रात करीब 9 बजे जब बाबा सिद्दीकी अपने विधायक बेटे जीशान सिद्दीकी के बांद्रा ईस्ट स्थित ऑफिस से बाहर निकले तो उन पर एक के बाद एक छह राउंड फायरिंग की गई। इनमें से दो गोलियां उनके सीने में लगीं। बाबा सिद्दीकी की मौत के बाद अब मुंबई पुलिस तेजी से मामले की जांच कर रही है। घटना के बाद से 3 आरोपियों को गिरफ्तार किया जा चुका है, जबकि पुलिस तीन और लोगों की तलाश कर रही है। शक है कि गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई के इशारे पर बाबा सिद्दीकी की हत्या की गई।
देखें यह वीडियो –
Join Our WhatsApp Community