चीन के शानदोंग प्रांत में आधी रात बाद भूकंप के तेज झटके महसूस किए गए । इस प्रांत के देझाउ शहर के पिंगयुआन काउंटी में सबसे ज्यादा नुकसान हुआ है। रिक्टर स्केल पर भूकंप की तीव्रता 5.5 मापी गई। चाइना अर्थक्विक नेटवर्क्स सेंटर ने बताया कि भूकंप के झटके स्थानीय समयानुसार रविवार सुबह ढाई बजे महसूस किए गए।
मीडिया रिपोर्ट्स में कहा गया है कि भूकंप के झटकों से दर्जनों इमारतें भरभरा कर गिर गईं। इस दौरान कम से कम 20 लोग घायल हुए हैं। भूकंप का केंद्र देझाउ शहर के दक्षिण में 26 किलोमीटर दूर 10 किलोमीटर की गहराई में था। इससे पहले शनिवार को अफगानिस्तान में भी 5.8 तीव्रता का भूकंप महसूस किया गया था। भूकंप का केंद्र हिंदू कुश क्षेत्र था।
इस साल दुनिया तुर्किए में भूकंप से हुई भारी तबाही देख चुकी है। तुर्किए में 6 फरवरी को आए भीषण भूकंप ने बड़ी तबाही मचाई। इस वजह से तुर्किए और सीरिया में 44 हजार से ज्यादा लोगों की जान चली गई। वहीं, 80 हजार लोग जख्मी हुए। दोनों देशों को अरबों डॉलर का नुकसान झेलना पड़ा। यह नुकसान तुर्किए की जीडीपी के चार प्रतिशत के बराबर है।
यह भी पढ़ें – अनुच्छेद 370 हटने के बाद कश्मीरी युवाओं के सपनों को मिली उड़ान – मनोज सिन्हा
Join Our WhatsApp Community