दिल्ली-एनसीआर (Delhi-NCR), उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) और बिहार (Bihar) में 7 जनवरी (मंगलवार) सुबह भूकंप (Earthquake) के झटके (Tremors) महसूस किए गए। पटना में सुबह 6.38 बजे भूकंप के झटके महसूस किए गए। इसके अलावा सहरसा, सीतामढ़ी, मधुबनी और आरा समेत कई जगहों पर भूकंप के झटके महसूस किए गए। ये झटके इतने तेज थे कि लोग अपने घरों से बाहर निकल आए।
भूकंप का केंद्र नेपाल के लोबुचे से 93 किमी उत्तर-पूर्व में था। नेपाल में आए भूकंप के झटके भारत, बांग्लादेश और चीन में महसूस किए गए हैं। अभी तक कहीं भी किसी नुकसान या जानमाल के नुकसान की कोई खबर नहीं है। अधिकारियों ने लोगों से सतर्क रहने का आग्रह किया है।
यह भी पढ़ें – Bangladesh: आईसीटी ने जारी किया गिरफ्तारी वारंट, बढ़ सकती हैं शेख हसीना की मुश्किलें
नागरिकों में भय का माहौल
पश्चिम बंगाल के सिलीगुड़ी में सुबह 6:37 बजे भूकंप के झटके महसूस किए गए। करीब 30 सेकेंड तक जमीन हिलती रही। जब नागरिक सो रहे थे तभी अचानक भूकंप के झटके महसूस होने से भय का माहौल हो गया। जलपाईगुड़ी में सुबह 6.35 बजे और उसके कुछ देर बाद बिहार में भूकंप के झटके महसूस किए गए. बिहार की राजधानी पटना के अलावा कुछ अन्य इलाकों में भी भूकंप के झटके महसूस किए गए।
बिहार में तीव्रता 5.1
बिहार में शाम 6.40 बजे भूकंप के झटके आये। यहां भूकंप की तीव्रता रिक्टर स्केल पर 5.1 मापी गई। सुबह 6.40 बजे समस्तीपुर, मोतिहारी समेत कई इलाकों में भूकंप के झटके महसूस किए गए। मिली जानकारी के अनुसार, बिहार में 5 से 10 सेकेंड तक भूकंप के झटके महसूस किये गये। भूकंप इतना तेज था कि लोग डर के मारे अपने घरों से बाहर भाग गए। किसी के हताहत होने की सूचना नहीं है।
कोई जनहानि नहीं
संयुक्त राज्य भूवैज्ञानिक सर्वेक्षण के अनुसार, भूकंप सुबह 6:35 बजे नेपाल-तिब्बत सीमा के पास लोबुचे से 93 किलोमीटर उत्तर पूर्व में आया। रिक्टर स्केल पर इसकी तीव्रता 7.1 थी. अभी तक इससे किसी नुकसान या जनहानि की कोई खबर नहीं है।
देखें यह वीडियो –
Join Our WhatsApp Community