ईरान के दक्षिणी होर्मोजगान प्रांत में शनिवार तड़के भूकंप के तेज झटके महसूस किए गए। इस दौरान कम से कम तीन लोगों की मौत हो गई और 19 अन्य घायल हो गए।
ईरान की सरकारी न्यूज एजेंसी इरना के मुताबिक भूकंप की तीव्रता रिक्टर पैमाने पर 6.1 मापी गई। भूकंप का केंद्र खाड़ी के पास बंदरगाह शहर बंदर खमीर के आसपास रहा। भूकंप से इलाके में कई घर नष्ट हो गए। नेशनल सेंटर फॉर सीस्मोलॉजी के मुताबिक दक्षिणी ईरान में शनिवार तड़के करीब 3 बजे भूकंप के झटके महसूस किए गए। इसकी तीव्रता रिक्टर पैमाने पर 6.0 रही।
नेशनल सेंटर फॉर सीस्मोलॉजी के मुताबिक चीन के झिंजियांग में भी भूकंप के झटके महसूस किए गए। यहां रिक्टर पैमाने पर भूकंप की तीव्रता 4.3 रही। फिलहाल किसी जानमाल के नुकसान की सूचना नहीं है।
Join Our WhatsApp Community