नेपाल के बाद गोरखपुर में भूकंप के झटके, तीव्रता 5.2 मापी गई

नेपाल के भरतपुर में सुबह 7:25 बजे भूकंप आया। भूकंप की तीव्रता 5.2 मापी गई। इसके बाद गोरखपुर में भी भूकंप के झटके महसूस किये गये।

278

उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) में भूकंप (Earthquake) के झटके महसूस किए गए हैं। गोरखपुर (Gorakhpur) में रविवार (22 अक्टूबर) की सुबह भूकंप के झटके महसूस किए गए। सुबह लगभग 07:25 बजे भूकंप के झटके महसूस होने पर लोग अपने घरों से बाहर निकल आए। अफरा-तफरी का माहौल बन गया।

उल्लेखनीय है कि नेपाल के भरतपुर में सुबह 07:25 बजे भूकंप आने की सूचना के बाद अभी चर्चाओं का बाजार गरम ही था कि गोरखपुर में भी झटके महसूस किये जाने लगे। नेपाल में भूकंप की तीव्रता 05.2 मापी गई। इसके बाद भूकंप के झटके गोरखपुर में भी महसूस किए गए। जिला आपदा प्रबंध प्राधिकरण के विशेषज्ञ गौतम गुप्ता ने बताया कि इससे जानमाल के नुकसान की कोई सूचना नहीं है। नेपाल में आई तीव्रता के मुताबिक ही यहाँ पर भी झटके की तीव्रता का आंकलन किया जा सकता है।

यह भी पढ़ें- Nepal: भूकंप से दहशत, चार बार कांपी धरती, लोगों में दहशत

भूकंप क्यों आते हैं?
पृथ्वी के अंदर 7 प्लेटें हैं, जो लगातार घूमती रहती हैं। जिस क्षेत्र में ये प्लेटें टकराती हैं उसे फॉल्ट लाइन कहा जाता है। बार-बार टकराने से प्लेटों के कोने मुड़ जाते हैं। जब बहुत अधिक दबाव बनता है तो प्लेटें टूटने लगती हैं। नीचे की ऊर्जा बाहर निकलने का रास्ता ढूंढती है और गड़बड़ी के बाद भूकंप आता है।

देखें यह वीडियो- 

Join Our WhatsApp Community
Get The Latest News!
Don’t miss our top stories and need-to-know news everyday in your inbox.