Earthquake: जम्मू-कश्मीर और लद्दाख(Jammu-Kashmir and Ladakh) में 18 दिसंबर को भूकंप के झटके(Tremors of earthquake) महसूस किए गए। फिलहाल किसी तरह के जानमाल के नुकसान की फिलहाल सूचना( Information about loss of life and property) नहीं मिली है। श्रीनगर, पुंछ, किश्तवाड़, कारगिल समेत दोनों प्रदेशों के कई हिस्सों में भूकंप के झटके लगे।
चार बार कांपी धरती
राष्ट्रीय भूकंप विज्ञान केंद्र(National Center for Seismology) के मुताबिक सबसे पहला झटका दोपहर तीन बजकर 48 मिनट पर लगा। इसके बाद दूसरा झटका तीन बजकर 57 मिनट पर महसूस किया गया। दूसरे झटके की तीव्रता 3.8 रही। इन दोनों झटकों का केंद्र लद्दाख का कारगिल क्षेत्र रहा। इसके बाद तीसरा झटका चार बजकर एक मिनट पर दर्ज किया गया। इसकी तीव्रता 4.8 रही। चौथा झटका चार बजकर 18 मिनट पर लगा। इसकी तीव्रता 3.6 दर्ज की गई। तीसरे और चौथे भूकंप का केंद्र जम्मू संभाग का जिला किश्तवाड़ रहा।
Lok Sabha के बाद राज्यसभा से भी 45 सांसद वर्तमान सत्र के लिए निलंबित, ये है कारण
लोग इमारतों से निकल आए बाहर
भूकंप के झटके महसूस होते ही लोग अपने घरों तथा अन्य इमारतों से बाहर निकल आए और काफी समय तक बाहर ही रहे। हालांकि, अभी तक इन झटकों से किसी प्रकार के जानमाल के नुकसान की कोई सूचना नहीं है।