मध्य प्रदेश के जबलपुर में 1 नवंबर की सुबह भूकंप के झटके महसूस किए गए हैं, भूकंप के झटके 6 जिलों में महसूस किए गए, जिसका केंद्र डिंडौरी बताया जा रहा है। इसके अलावा जबलपुर, बालाघाट, मंडला, अनूपपुर और उमरिया जिले में भी भूकंप के झटके महसूस किए गए।
महाकौशल अंचल का डिंडौरी जिला भूकंप का केंद्र रहा, जहां सुबह 8 बजकर 43 मिनट पर अचानक से धरती हिलने लगी, जैसे ही धरती हिली तो लोग डरकर अपने-अपने घरों से बाहर निकल आए। वहीं जबलपुर में भी भूकंप के झटके लगने के बाद स्कूलों से बच्चों को बाहर निकाला गया। बच्चों के परिजन भी अपने बच्चों को लेन स्कूल पहुंचने लगे।
ये भी पढ़ें – पुणे के कोंढवा इलाके के एक होटल में लगी भीषण आग!
भूकंप की तीव्रता कितनी रही?
भूकंप की तीव्रता 4.3 बताई जा रही है, जिसका हाइपोसेंटर 10 किलोमीटर की गहराई बताया गया है। जबलपुर में भूकंप की तीव्रता 3.9 दर्ज की गई, जबलपुर-डिंडौरी में भूकंप की तीव्रता सबसे अधिक रही, जबकि बाकि के चार जिलों में तीव्रता सामान्य रही।
1 नवंबर की सुबह 08 बजकर 43 मिनट 50 सेकंड पर भूस्थानिक केंद्र 22.73 डिग्री उत्तर अक्षांश, 81.11 डिग्री पूर्व देशांतर डिंडोरी, मध्य प्रदेश में 4.3 तीव्रता का मध्यम भूकंप दर्ज हुआ है, जिसका हाइपोसेंटर 10 किमी गहराई पर था।
Join Our WhatsApp Community