राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली (National Capital Delhi) और एनसीआर (NCR) समेत आसपास के कई इलाकों में सोमवार देर रात भूकंप (Earthquake) के तेज झटके महसूस किए गए। देर रात करीब पौने 12 बजे के आसपास अचानक आए झटकों से क्षेत्र में अफरा तफरी मच गई। दिल्ली-एनसीआर के क्षेत्र में यह इस साल का दूसरा भूकंप है।
राष्ट्रीय भूकंप विज्ञान केंद्र (National Center for Seismology) के अनुसार, भूकंप का केंद्र चीन (China) के दक्षिणी शिंजियांग (Southern Xinjiang) में था। रिक्टर स्केल पर भूकंप की तीव्रता 7.2 मापी गई है। चीन में भूकंप के झटके रात 11.39 बजे लगे। भूकंप का केंद्र जमीन से 80 किलोमीटर गहराई में था।
यह भी पढ़ें- Paraakram Divas: लाल किले पर पराक्रम दिवस के अवसर पर आयोजित कार्यक्रम में हिस्सा लेंगे प्रधानमंत्री
दिल्ली के आसपास के शहरों में भी झटके महसूस किये गये
दिल्ली-एनसीआर में सोमवार देर रात झटके लगते ही लोग घरों से बाहर आ गए। ऊंची इमारतों पर रहने वाले लोगों को ज्यादा जोर के झटके महसूस हुए। यह झटके दिल्ली, नोएडा, फरीदाबाद, गुरुग्राम, गाजियाबाद सहित आसपास के शहरों में महसूस किए गए हैं। इसके साथ ही उत्तर प्रदेश, हरियाणा, पंजाब, राजस्थान में भी लोगों को भूकंप के झटके लगे हैं।
पहले भी आए थे भूकंप के झटके
दिल्ली-एनसीआर के क्षेत्र में यह इस साल का दूसरा भूकंप है। इससे पहले, 11 जनवरी को भी दिल्ली-एनसीआर क्षेत्र में भूकंप के झटके महसूस किए गए थे। जिसकी कंपन जम्मू-कश्मीर और पंजाब में भी हुई थी। भूकंप की तीव्रता रिक्टर स्केल पर 6.1 मापी गई थी। जबकि भूकंप का केंद्र अफगानिस्तान के फैजाबाद में था। अफगानिस्तान में सतह से करीब 220 किलोमीटर नीचे यह भूकंप आया था।
देखें यह वीडियो-
Join Our WhatsApp Community