Liquor Scam: तमिलनाडु में शराब घोटाले की गूंज, सीएम स्टालिन को गंवानी पड़ सकती है सत्ता?

शराब के कारोबार को संभालने वाले टासमैक के अधिकारी पर शराब निर्माता कंपनियों को सप्लाई आर्डर देने के लिए बड़ी मात्रा में रिश्वत वसूलने के आरोप है।

60

गृह मंत्री अमित शाह (Home Minister Amit Shah) ने तमिलनाडु सरकार (Tamil Nadu Government) के घोटालों (Scams) की सूची जारी की है। इसमें‌ तमिलनाडु में हुआ शराब घोटाला (Liquor Scam) प्रमुख है। चुनावी वर्ष में मुख्यमंत्री स्टालिन (Chief Minister Stalin) पर शराब घोटाला भारी पड़ सकता है। इससे पहले शराब घोटाले के कारण दिल्ली, छत्तीसगढ़ और तेलंगाना में सरकारें बाहर हो चुकी है।

तमिलनाडु में शराब घोटाले में मनी लॉन्ड्रिंग की जांच के सिलसिले में 4 मार्च को तमिलनाडु स्टेट मार्केटिंग कॉरपोरेशन लिमिटेड के ठिकानों पर ईडी ने छापे डाले थे। ईडी के एक अधिकारी के अनुसार, शराब की खरीद बिक्री में घोटाले के मामले को लेकर तमिलनाडु पुलिस ने भी कई एफआईआर दर्ज की है।‌ ये एफआईआर मनी लॉन्ड्रिंग जांच के लिए पुख्ता आधार है। ईडी की जांच में तमिलनाडु में शराब खरीद, शराब वितरण और शराब की दुकानों पर बिक्री तक तीनों स्तरों पर घोटाले के सबूत मिले हैं। तमिलनाडु स्टेट मार्केटिंग कॉरपोरेशन लिमिटेड यानी टासमैक के एक अधिकारी पर शराब निर्माता कंपनियों को सप्लाई आर्डर देने के लिए रिश्वत वसूलने के आरोप हैं।

यह भी पढ़ें – Tahawwur Rana: तहव्वुर राणा ने मुंबई ही नहीं बल्कि दूसरे शहरों पर भी हमला करने की बनाई थी योजना, जानिए कैसे हुआ ये बड़ा खुलासा

कोर्ट से नहीं मिल रही राहत
तमिलनाडु की स्टालिन सरकार शराब घोटाले की जांच को रुकवाने के लिए हाई कोर्ट से लेकर सुप्रीम कोर्ट तक का दरवाजा खटखटा चुकी है। ‌लेकिन दोनों जगह पर फटकार मिली है। स्टालिन सरकार ने ईडी द्वारा 4 मार्च को डाले गए ईडी के खिलाफ हाईकोर्ट में तीन याचिकाएं दाखिल की है। इससे पहले सुप्रीम कोर्ट शराब घोटाले पर सुनवाई करने से मना कर चुका है। हाई कोर्ट का इस पर फैसला आना बाकी है।

शराब के कारोबार को संभालने वाले टासमैक के अधिकारी पर शराब निर्माता कंपनियों को सप्लाई आर्डर देने के लिए बड़ी मात्रा में रिश्वत वसूलने के आरोप है।

देखें यह वीडियो – 

Join Our WhatsApp Community
Get The Latest News!
Don’t miss our top stories and need-to-know news everyday in your inbox.