एनएसजी के पूर्व डिप्टी कमांडेंट प्रवीण यादव और उनके परिवार के सदस्यों के खिलाफ ईडी ने बड़ी कार्रवाई की है। ईडी ने उनकी 45.20 करोड़ रुपये की 52 चल और अचल संपत्तियों को धन शोधन निवारण अधिनियम (पीएमएलए) के तहत जब्त किया है।
ईडी ने शनिवार को एक बयान में कहा कि एनएसजी के पूर्व डिप्टी कमांडेंट प्रवीण यादव और उनके परिवार के सदस्यों से संबंधित 45.20 करोड़ की 52 चल और अचल संपत्तियों को जब्त करने का अस्थायी आदेश जारी किया गया है। हरियाणा के गुरुग्राम के मानेसर में ‘ब्लैक कैट’ कमांडो फोर्स की छावनी में निर्माण कार्य के लिए जारी टेंडर दस्तावेजों में कथित फर्जीवाड़ा से जुड़े एक मामले में यह कार्रवाई की गई है।
ईडी की जांच में पाया गया कि प्रवीण यादव ने एक्सिस बैंक, गुरुग्राम में सेंट्रल वेयरहाउस एनएसजी, मानेसर के लिए ईएमडी के नाम पर एक ‘फर्जी’ बैंक खाता खोला। साथ ही सभी शिकायतकर्ताओं (इच्छुक ठेकेदारों) को फर्जी दस्तावेज दिए और इन्हें एनएसजी परिसर में काम के लिए आगामी निविदाओं के लिए बल द्वारा जारी दस्तावेज के तौर पर पेश किया।
उल्लेखनीय है कि एनएसजी का ठेका देने के नाम पर कथित धोखाधड़ी का मामला पिछले साल जनवरी में तब सामने आया, जब गुरुग्राम पुलिस ने एनएसजी अधिकारी, उसकी पत्नी ममता यादव, बहन रितुराज और कुछ अन्य को गिरफ्तार किया था। परवीन यादव की बहन गुरुग्राम के सेक्टर 84 स्थित एक्सिस बैंक में बतौर शाखा प्रबंधक काम कर थी। पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ कुल पांच प्राथमिकियां दर्ज की हैं।
ये भी पढ़ें – कांग्रेस के भिड़ गए यूथ, क्या पड़ गई फूट?
Join Our WhatsApp Community