शिवसेना (उबाठा) (Shiv Sena) के नेता और विधायक रवींद्र वायकर (MLA Ravindra Vaykar) से सोमवार (29 जनवरी) को प्रवर्तन निदेशालय (Enforcement Directorate) की टीम जोगेश्वरी भूमि घोटाले (Jogeshwari Land Scam) में पूछताछ (Inquiry) कर रही है। उन पर जोगेश्वरी में सरकारी भूखंड (Government Plot) पर पांच सितारा होटल बना कर तकरीबन 500 करोड़ रुपये का घोटाला करने का आरोप (Allegations) है। इस मामले की जांच मनी लॉड्रिंग (Money Laundering) ऐंगल से की जा रही है।
भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश उपाध्यक्ष किरीट सोमैया ने रवींद्र वायकर के खिलाफ जोगेश्वरी में सरकारी भूखंड पर पांच सितारा होटल बनाकर 500 करोड़ रुपये का घोटाला करने का आरोप लगाया था।
पुढचा आठवड्यात
रविंद्र वायकर ₹500 कोटीचा हॉटेल घोटाळा
रोहित पवार कन्नड साखर कारखाना, बारामती ऍग्रो, overbilling undervaluation
किशोरी पेडणेकर कोवीड कफन, मुलाचा कंपनीला कोवीड कॉन्ट्रॅक्ट, SRA गाळे ढापणे
संदीप राऊत, विधिता संजय राऊत खिचडी घोटाळा
ED कडे हिसोब ध्यावाच लागणार pic.twitter.com/umFnfyn93d
— Kirit Somaiya (@KiritSomaiya) January 28, 2024
रवींद्र वायकर को पिछले हफ्ते समन जारी किया गया था
बता दें कि सोमैया ने इस मामले की जांच मुंबई पुलिस और ईडी से कराने की मांग की थी। इसी आधार पर ईडी की टीम ने रवींद्र वायकर को पिछले सप्ताह समन जारी कर पूछताछ के लिए बुलाया था, लेकिन वायकर जांच के लिए पेश नहीं हुए थे।
ईडी कर रही है पूछताछ
ईडी ने फिर से समन जारी कर वायकर को आज पूछताछ के लिए पेश होने को कहा था। वह सोमवार को सुबह ईडी कार्यालय में पेश हुए हैं और उनसे ईडी की टीम पूछताछ कर रही है।
देखें यह वीडियो-
Join Our WhatsApp Community