मनपा आयुक्त इकबाल चहल से ईडी ने की पूछताछ, यह है मामला

भाजपा नेता किरीट सोमैया ने कोरोना काल में वैद्यकीय उपकरण खरीदने और कोरोना उपचार केंद्र बगैर टेंडर मंगा कर आवंटित करने का आरोप लगाया था। सोमैया ने इस संदर्भ में मुंबई पुलिस क्राइम ब्रांच में शिकायत भी दर्ज करवाई थी।

142

कोरोना काल में वैद्यकीय उपकरण की खरीद और कोरोना उपचार केंद्र आवंटन मामले में भाजपा नेता किरीट सोमैया के आरोपों पर प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) की टीम ने जांच शुरू कर दी है। 100 करोड़ रुपए के कथित घोटाला मामले की जांच मनी लॉड्रिंग एंगल से हो रही है। ईडी की टीम सोमवार को बृहन्मुंबई महानगरपालिका आयुक्त इकबाल सिंह चहल से पूछताछ कर रही है।

भाजपा नेता ने की थी शिकायत
भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के प्रदेश उपाध्यक्ष किरीट सोमैया ने कोरोना काल में वैद्यकीय उपकरण खरीदने और कोरोना उपचार केंद्र बगैर टेंडर मंगा कर आवंटित करने का आरोप लगाया था। किरीट सोमैया ने इस संदर्भ में मुंबई पुलिस क्राइम ब्रांच में शिकायत भी दर्ज करवाई थी। पुलिस की ओर से कार्रवाई न होने पर किरीट सोमैया ने इस मामले की शिकायत ईडी से की। इसी वजह से ईडी ने इकबाल चहल को समन भेजकर सोमवार को कार्यालय में उपस्थित रहने का निर्देश जारी किया था।

ये भी पढ़ें- गणतंत्र दिवस पर आतंकी हमले का साया!, आईएसआई रच रहा बड़ी साजिश

कागज-पत्र के साथ ईडी दफ्तर पहुंचे चहल
मनपा आयुक्त इकबाल सिंह चहल ने सोमवार सुबह मनपा के वरिष्ठ अधिकारियों के साथ बैठक कर इस विषय पर गहन चर्चा की और इसके बाद संबंधित कागज-पत्र सहित ईडी दफ्तर में हाजिर हुए। खबर लिखे जाने तक इस जांच के संदर्भ में कोई अधिकृत जानकारी नहीं मिली है, ईडी की पूछताछ जारी है।

Join Our WhatsApp Community
Get The Latest News!
Don’t miss our top stories and need-to-know news everyday in your inbox.