मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन को ईडी का नोटिस, जमीन घोटाले से जुड़ा है मामला

जमीन घोटाला मामले में प्रवर्तन निदेशालय ने मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन को नोटिस भेजा है।

307

केंद्रीय जांच एजेंसी प्रवर्तन निदेशालय (Enforcement Directorate) ने मंगलवार (8 अगस्त) को झारखंड (Jharkhand) के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन (Chief Minister Hemant Soren) को समन (Summons) भेजा। यह कार्रवाई जमीन घोटाले (Land Scams) के मामले में की गई है।

आपको बता दें कि सीएम सोरेन पर करीब 1000 करोड़ रुपये के जमीन घोटाले का आरोप है। इस मामले में ईडी सोरेन के करीबी पंकज मिश्रा को पहले ही गिरफ्तार कर चुकी है। अब इस मामले में सोरेन को 14 अगस्त को पूछताछ के लिए समन भेजा गया है।

यह भी पढ़ें- जानिये, भारतीय जूनियर पुरुष, महिला टीमों के नियुक्त कोच हरमन क्रुइस का कैसा रहा है करियर?

इससे पहले उन्हें इस मामले में 18 नवंबर 2022 को पूछताछ के लिए बुलाया गया था और करीब 10 घंटे तक पूछताछ की गई थी। इस मामले में अब तक 13 लोगों को गिरफ्तार किया जा चुका है। इनमें रांची के पूर्व उपायुक्त छवि रंजन, कोलकाता के कारोबारी अमित अग्रवाल, न्यूक्लियस मॉल के मालिक और कारोबारी बिष्णु अग्रवाल का नाम शामिल है।

क्या है पूरा मामला?
रांची में सेना द्वारा कब्जा की गयी जमीन के मामले में टैक्स कमिश्नर ने सरकार को रिपोर्ट सौंपी थी। इस रिपोर्ट में कहा गया है कि फर्जी नाम और पते के आधार पर सेना की जमीन पर अवैध कब्जा किया गया। इसको लेकर रांची नगर निगम ने शिकायत दर्ज करायी थी। नवंबर 2022 में कारोबारी विष्णु अग्रवाल, अमित अग्रवाल के ठिकानों पर छापेमारी हुई थी, जिसमें कई अहम दस्तावेज ईडी को मिले थे।

घोटाले से कैसे जुड़ा सीएम सोरेन का नाम?
दरअसल, 8 जुलाई 2022 को मुख्यमंत्री के विधायक प्रतिनिधि पंकज मिश्रा के घर पर छापेमारी हुई थी। इसमें ईडी को सीएम हेमंत सोरेन के बैंक खाते से जुड़ा चेकबुक मिला। इसके बाद उनका नाम इस केस से जोड़ा गया। अब ईडी ने उन्हें 14 अगस्त को पूछताछ के लिए बुलाया है।

देखें यह वीडियो- उन्हें UPA पर शर्म आती है, लोकसभा में ‘विपक्ष’ पर हमला बोले श्रीकांत शिंदे

Join Our WhatsApp Community
Get The Latest News!
Don’t miss our top stories and need-to-know news everyday in your inbox.