ED Raids: कोलकाता कांड में अब ED की एंट्री, आरोपी संदीप घोष और उसके करीबी सहयोगियों के ठिकानों पर छापेमारी

कोलकाता के आरजी कर मेडिकल कॉलेज के पूर्व प्रिंसिपल संदीप घोष पर वित्तीय अनियमितताओं का आरोप है। इस मामले की जांच सीबीआई कर रही है। अब प्रवर्तन निदेशालय भी जांच में शामिल हो गया है।

117
ED RAID
ED RAID

आरजी कर अस्पताल (RG Kar Hospital) में भ्रष्टाचार (Corruption) के मामले में प्रवर्तन निदेशालय (Enforcement Directorate) की भी एंट्री हो गई है। कोलकाता (Kolkata) में ईडी की टीम ने सुबह-सुबह कई जगहों पर छापेमारी (Raid) की है। इसमें आरजी कर मेडिकल कॉलेज एंड हॉस्पिटल के पूर्व प्रिंसिपल संदीप घोष (Sandip Ghosh) और उनके करीबियों के ठिकानों पर छापेमारी की गई है।

मिली जानकारी के अनुसार, ईडी की टीम ने कोलकाता में 5-6 जगहों पर छापेमारी की है। इसमें मुख्य रूप से संदीप घोष और उनके सहयोगियों के ठिकानों पर छापेमारी की जा रही है। ईडी ने अस्पताल के डाटा एंट्री ऑपरेटर प्रसून चटर्जी के खिलाफ भी कार्रवाई की है।

यह भी पढ़ें – Kamala Mills Fire: कमला मिल स्थित टाइम्स टावर में लगी भीषण आग, मौके पर पहुंची दमकल की 9 गाड़ियां

कई जगहों पर छापेमारी
दरअसल, आरजी कर मेडिकल कॉलेज एंड हॉस्पिटल में भ्रष्टाचार के आरोपों के चलते ईडी की टीम ने आज सुबह कई जगहों पर छापेमारी की है। कोलकाता में 5-6 जगहों पर ईडी की छापेमारी चल रही है। इसमें आरजी कर मेडिकल कॉलेज एंड हॉस्पिटल के पूर्व प्रिंसिपल संदीप घोष और उनसे जुड़े अन्य लोगों के ठिकानों पर छापेमारी की जा रही है।

मामला 19 अगस्त को दर्ज किया गया था
कोलकाता पुलिस ने 19 अगस्त को संदीप घोष के खिलाफ आईपीसी की धारा 120बी, 420 और भ्रष्टाचार निवारण अधिनियम, 1988 की धारा 7 के तहत मामला दर्ज किया था। लेकिन हाईकोर्ट के आदेश के बाद 24 अगस्त को सीबीआई ने जांच अपने हाथ में ले ली। संदीप घोष को इन्हीं धाराओं के तहत गिरफ्तार किया गया।

सीबीआई की हिरासत में संदीप घोष 
ईडी की टीम ने संदीप घोष के करीबी कौशिक कोले, प्रसून चटर्जी, बिप्लव सिंह के घरों पर छापेमारी की है। बता दें कि सीबीआई पहले ही संदीप घोष और बिप्लव सिंह समेत कुल चार लोगों को गिरफ्तार कर चुकी है। कौशिक कोले को संदीप घोष का करीबी बताया जा रहा है।

देखें यह वीडियो – 

Join Our WhatsApp Community
Get The Latest News!
Don’t miss our top stories and need-to-know news everyday in your inbox.