ED Raid: निजी मेडिकल कॉलेजों पर ईडी की बड़ी करवाई, देशभर में कुल 28 स्थानों पर छापेमारी

पूर्व माकपा सांसद लक्ष्मण सेठ के हल्दिया स्थित घर और उनकी स्वयंसेवी संस्था द्वारा संचालित मेडिकल और डेंटल कॉलेज में कार्रवाई चल रही।

71
ED RAID
ED RAID

ED Raid: पश्चिम बंगाल (West Bengal) के आठ गैर सरकारी मेडिकल कॉलेजों (eight non-government medical colleges) और देशभर में कुल 28 मेडिकल कॉलेजों (28 medical colleges) में प्रवर्तन निदेशालय (Enforcement Directorate) (ईडी) ने आज सुबह छापा (ED raids) मारा है। इस कार्रवाई के दौरान मेडिकल कॉलेज मालिकों (medical college owners) के घरों और संस्थानों को खंगाला जा रहा है।

ईडी सूत्रों के अनुसार, पूर्व माकपा सांसद लक्ष्मण सेठ के हल्दिया स्थित घर और उनकी स्वयंसेवी संस्था द्वारा संचालित मेडिकल और डेंटल कॉलेज में कार्रवाई चल रही।

यह भी पढ़ें- Parliament Winter Session: इंडी गठबंधन में फूट, तृणमूल और सपा ने चला यह दांव

फर्जी प्रमाणपत्रों के आरोप
इसके साथ ही बर्धमान, बीरभूम और कोलकाता के तारातला इलाके के मेडिकल कॉलेजों में भी तलाशी अभियान जारी है। यह कार्रवाई एनआरआई कोटा से संबंधित भ्रष्टाचार के मामले में की जा रही है। आरोप है कि फर्जी प्रमाणपत्रों के आधार पर बड़ी रकम लेकर अयोग्य छात्रों को एनआरआई कोटा के तहत दाखिला दिया गया। सुप्रीम कोर्ट इस मामले में पहले ही नाराजगी जता चुका है। इसके बाद ईडी ने इस दिशा में सक्रियता दिखाई।

यह भी पढ़ें- PV Sindhu Wedding: शादी के बंधन में बंधेंगे पीवी सिंधु, 22 दिसंबर को हैदराबाद टेकी से शादी!

मेडिकल कॉलेज में तलाशी
बीरभूम में जिस मेडिकल कॉलेज में तलाशी चल रही है, उसके मालिक मलय पीट पर पहले भी कई गंभीर आरोप लग चुके हैं। वह अनुव्रत मंडल के करीबी माने जाते हैं और उनके नाम मवेशी तस्करी और भर्ती घोटाले में भी शामिल होने का आरोप है।

यह वीडियो भी देखें-

Join Our WhatsApp Community
Get The Latest News!
Don’t miss our top stories and need-to-know news everyday in your inbox.