प्रवर्तन निदेशालय (Enforcement Directorate) ने गुरुवार (28 दिसंबर) सुबह एक बार फिर कोलकाता (Kolkata) में कई स्थानों पर छापेमारी (Raid) की। प्राप्त जानकारी के अनुसार, ईडी के अधिकारियों (Officers) ने कैनिंग स्ट्रीट (Canning Street) स्थित एक कंपनी के दफ्तर की तलाशी ली। सीआरपीएफ (CRPF) ने उस कंपनी के कार्यालय परिसर को घेर लिया। इस बीच, ईडी ने कथित तौर पर बड़ाबाजार, ईएम बाईपास में बंगाल केमिकल्स के पास एक आवास पर भी छापा मारा है।
दिसंबर के आखिरी हफ्ते में ईडी ने कोलकाता शहर में कई जगहों पर छापेमारी की। गुरुवार को शहर के दोनों छोर पर ईडी की तलाशी चल रही है। ईडी के अधिकारी सुबह-सुबह कैनिंग स्ट्रीट स्थित चार्टड अकाउंटेंट राजेश जोशी के दफ्तर पहुंचे।
यह भी पढ़ें- France: फ्रांस में रोके गए 25 यात्रियों को किया गया मुक्त, मानव तस्करी के आरोप में दो से पूछताछ
इस बीच पता चला कि राजेश जोशी का ऑफिस न सिर्फ कैनिंग स्ट्रीट में है, बल्कि कांकुड़गाछी, मानिकतला में भी है। ईडी के अधिकारी भी वहां पहुंच गये हैं। अबतक की खबर के अनुसार, ईडी के जांच अधिकारी दफ्तर के दस्तावेज खंगाल रहे हैं।
देखें यह वीडियो-
Join Our WhatsApp Community