West Bengal: शिक्षक भर्ती घोटाला मामले में ED की छापेमारी, कोलकाता समेत कई इलाकों में हुई कार्रवाई

शिक्षक भर्ती घोटाले के मामले में आज एक बार फिर ईडी ने कार्रवाई की है। दरअसल, जांच एजेंसी की टीम ने पश्चिम बंगाल के कोलकाता और उत्तरी 24 परगना जिले में कई जगहों पर छापेमारी की।

129
ED RAID
ED RAID

शिक्षक भर्ती घोटाला मामले (Teacher Recruitment Scam Case) में प्रवर्तन निदेशालय (Enforcement Directorate) ने एक बार फिर कार्रवाई (Action) की है। दरअसल, जांच टीम ने पश्चिम बंगाल (West Bengal) के कोलकाता (Kolkata) और उत्तरी 24 परगना जिले में कई जगहों पर छापेमारी (Raid) की। इससे पहले इसी घोटाले में पश्चिम बंगाल सरकार के मंत्री पार्थ चट्टोपाध्याय (Minister Partha Chattopadhyay) समेत शिक्षा विभाग से जुड़े लोगों को गिरफ्तार (Arrested) किया गया था।

मिली जानकारी के अनुसार, 5 अधिकारियों की टीम पारा शिक्षक के घर पर छापेमारी कर रही है। इससे पहले इसी घोटाले में पश्चिम बंगाल सरकार के मंत्री पार्थ चट्टोपाध्याय समेत शिक्षा विभाग से जुड़े लोगों को गिरफ्तार किया गया था।

यह भी पढ़ें- Lok Sabha Election 2024: भाजपा ने तय कर लिए उम्मीदवारों के नाम! जल्द जारी हो सकती है 150 सीटों की दूसरी लिस्ट

कोलकाता समेत कई जगहों पर छापेमारी
खबर है कि तीन जगहों पर छापेमारी की गयी। प्रवर्तन निदेशालय का पश्चिम बंगाल में जोरदार ऑपरेशन जारी है। शिक्षक भर्ती भ्रष्टाचार मामले में केंद्रीय जांच एजेंसी ने शुक्रवार को कोलकाता समेत कई जगहों पर छापेमारी की।

क्या है शिक्षक भर्ती घोटाला?
पश्चिम बंगाल में, 2014 और 2021 के बीच, स्कूल सेवा आयोग और पश्चिम बंगाल माध्यमिक शिक्षा बोर्ड ने कई भर्तियां आयोजित कीं, जिनमें बड़े पैमाने पर धोखाधड़ी का खुलासा हुआ। इसके बाद शिक्षाकर्मियों की नियुक्ति की जांच के निर्देश दिये गये। आरोप था कि एक शिक्षक ने भर्ती परीक्षा पास कराने के लिए 5 लाख रुपये से लेकर 15 लाख रुपये तक की रिश्वत ली। मामले की जांच सीबीआई को सौंपी गई और कई टीएमसी नेताओं के नाम सामने आए। दावा किया जा रहा है कि यह घोटाला 100 करोड़ रुपये से अधिक का है।

देखें यह वीडियो- 

Join Our WhatsApp Community
Get The Latest News!
Don’t miss our top stories and need-to-know news everyday in your inbox.