ED Raid: हिमाचल के कांग्रेस विधायक आरएस बाली सहित 19 ठिकानों पर छापे, फर्जी आयुष्‍मान कार्ड से जुड़ा है मामले

आधिकारिक सूत्रों ने 31 जुलाई (बुधवार) को बताया कि आयुष्मान भारत योजना यानी (प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना) में कथित धोखाधड़ी मामले में ईडी 19 ठिकानों पर छापेमारी की कार्रवाई कर रही है।

177
ED RAID
ED RAID

ED Raid: प्रवर्तन निदेशालय (Enforcement Directorate) (ईडी) ने आयुष्मान भारत योजना (Ayushman Bharat Scheme) में फर्जीवाड़े (fraud) को लेकर बड़ी कार्रवाई की है। ईडी ने इस योजना के फर्जी आईडी कार्ड बनवाने के मामले में राजधानी दिल्ली, चंडीगढ़, पंजाब, हिमाचल प्रदेश के कांगड़ा, ऊना, शिमला, मंडी और कुल्‍लू सहित 19 ठिकानों पर छापेमारी की है।

आधिकारिक सूत्रों ने 31 जुलाई (बुधवार) को बताया कि आयुष्मान भारत योजना यानी (प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना) में कथित धोखाधड़ी मामले में ईडी 19 ठिकानों पर छापेमारी की कार्रवाई कर रही है।

यह भी पढ़ें- RSS: मोहन भागवत ने प्रधानमंत्री या कोई अन्य आधिकारिक पद क्यों नहीं संभाला? जानें आरएसएस प्रमुख का जवाब

कांग्रेस विधायक आरएस बाली भी शामिल
केंद्रीय जांच एजेंसी इस योजना के फर्जी कार्ड बनवाने के मामले में दिल्ली, चंडीगढ़, पंजाब, हिमाचल प्रदेश के कांगड़ा, ऊना, शिमला, मंडी और कुल्लू सहित 19 ठिकानों पर तलाशी अभियान चला रही है। इसमें हिमाचल के कांग्रेस विधायक आरएस बाली भी शामिल हैं।

यह भी पढ़ें- Caste Census Speech: जाति संबंधी टिप्पणी पर विवाद के बीच, अनुराग ठाकुर का अखिलेश यादव का जवाब यहां देखें

आयुष्मान भारत योजना में धोखाधड़ी
आयुष्मान भारत योजना धोखाधड़ी मामले में बांके बिहारी अस्पताल, फोर्टिस अस्पताल सहित कई नामी-गिरामी अस्पतालों में ऐसे फर्जी कार्डों पर कई मेडिकल बिल बनाए गए हैं, जिससे सरकारी खजाने और लोगों को नुकसान हुआ है। इस फर्जीवाड़े में हिमाचल प्रदेश के दो कांग्रेसी नेताओं का नाम सामने आया है। जानकारी के मुताबिक केंद्रीय जांच एजेंसी हिमाचल प्रदेश के कांग्रेस विधायक आरएस बाली, कुछ निजी अस्पतालों और उनके प्रमोटरों के परिसरों पर धन शोधन जांच के तहत छापेमारी की कार्रवाई कर रही है।

यह वीडियो भी देखें-

Join Our WhatsApp Community
Get The Latest News!
Don’t miss our top stories and need-to-know news everyday in your inbox.