राजस्थान में ED की बड़ी कार्रवाई, पेपर लीक मामले में गोविंद सिंह डोटासरा के घर पर छापेमारी

राजस्थान कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष गोविंद सिंह डोटासरा के जयपुर स्थित आवास पर प्रवर्तन निदेशालय ने छापेमारी की है।

200

राजस्थान (Rajasthan) में विधानसभा चुनाव (Assembly Elections) से पहले कांग्रेस (Congress) को बड़ा झटका लगा है। प्रवर्तन निदेशालय (Enforcement Directorate) ने गुरुवार (26 अक्टूबर) की सुबह पेपर लीक मामले (Paper Leak Cases) में प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष गोविंद सिंह डोटासरा (Govind Singh Dotasara) के परिवार के खिलाफ कार्रवाई (Action) की है। पेपर लीक मामले में ईडी की टीम डोटासरा के सिविल लाइंस स्थित सरकारी आवास पर पहुंची। एक टीम सीकर स्थित उनके निजी आवास के लिए भी रवाना हो गई है। वहीं, अशोक गहलोत के बेटे वैभव गहलोत को भी समन जारी किया गया है।

हाल ही में कांग्रेस में शामिल हुए निर्दलीय विधायक ओम प्रकाश हुडला पर भी ईडी की कार्रवाई हुई है। इस चुनाव में कांग्रेस ने हुडला को महुआ से अपना उम्मीदवार बनाया है। कुल मिलाकर सात जगहों पर कार्रवाई की गई है।

यह भी पढ़ें- Israel-Hamas War: इजरायल गाजा पर जल्द करेगा जमीनी हमला, PM नेतन्याहू ने बढ़ाया इजरायली सैनिकों का हौसला

सीकर में दो ठिकानों पर छापेमारी
पिछले महीने भी पेपर लीक मामले में ईडी ने कलाम कोचिंग सेंटर के संचालकों के ठिकानों पर बड़ी कार्रवाई की थी। यहां ईडी को पेपर लीक मामले से जुड़े कुछ अहम दस्तावेज मिले हैं। डोटासरा के बेटे कलाम कोचिंग सेंटर के निदेशक मंडल में हैं। इसी वजह से डोटासरा के घर पर ये कार्रवाई की गई है। इस कार्रवाई के बाद कुछ गिरफ्तारियां भी हो सकती हैं। राजस्थान विधानसभा चुनाव में पेपर लीक मामला बड़ा मुद्दा बना हुआ है। ईडी ने डोटासरा के जयपुर में तीन और सीकर में दो ठिकानों पर छापेमारी की है। इसी तरह हुडला के सहयोगी राजेंद्र गुप्ता, सुभाष बालाहेड़ी, सीए राजेंद्र गुप्ता और बिजनेस सहयोगी निधि शर्मा के घर भी ईडी की टीमें पहुंचीं। निधि शर्मा के भाई दीपक और ललित भी जांच के घेरे में आ गए हैं।

डोटासरा लक्ष्मणगढ़ सीट से कांग्रेस उम्मीदवार
जानकारी के लिए बता दें कि कांग्रेस ने अपनी उम्मीदवार सूची में गोविंद सिंह डोटासरा को सीकर जिले की लक्ष्मणगढ़ सीट से मैदान में उतारा है।

देखें यह वीडियो- 

Join Our WhatsApp Community
Get The Latest News!
Don’t miss our top stories and need-to-know news everyday in your inbox.