प्रवर्तन निदेशालय (Enforcement Directorate) ने महादेव ऑनलाइन सट्टेबाजी ऐप (Mahadev Online Betting App) से जुड़े धनशोधन मामले (Money Laundering Case) में बुधवार (16 अप्रैल) को ‘ईजमाईट्रिप’ (Easemytrip) के संस्थापक निशांत पिट्टी (Nishant Pitti) के कई राज्यों में स्थित ठिकानों पर फिर से छापेमारी (Raid) की है। ईडी की यह छापेमारी दिल्ली, मुंबई, चंडीगढ़, अहमदाबाद, इंदौर, जयपुर, चेन्नई और ओडिशा के संबलपुर स्थित ठिकानों पर हो रही है।
आधिकारिक सूत्रों ने बुधवार को बताया कि ईडी ने महादेव सट्टेबाजी ऐप से जुड़े धनशोधन मामले में निशांत पिट्टी के ठिकानों सहित कई राज्यों में नए सिरे से छापेमारी की। ईडी इसके पहले भी इस मामले में छापेमारी कर चुकी है।
यह भी पढ़ें – Justice BR Gavai: जस्टिस बीआर गवई होंगे अगले CJI, जानें कब लेंगे शपथ
कई राजनेताओं और नौकरशाहों की होगी जांच
यह मामला तब सामने आया था जब ईडी ने कुछ साल पहले दावा किया था कि छत्तीसगढ़ के कई राजनेता और नौकरशाह ऐप से जुड़े अवैध संचालन और उसके बाद हुए मौद्रिक लेनदेन में कथित रूप से शामिल हैं। ईडी ने पहले भी यह दावा किया है कि ‘महादेव ऑनलाइन बेटिंग’ गेमिंग और सट्टेबाजी ऐप के संबंध में उसकी जांच में छत्तीसगढ़ के विभिन्न उच्च पदस्थ राजनेताओं और नौकरशाहों की संलिप्तता सामने आई है। इस ऐप के दो मुख्य प्रवर्तक सौरभ चंद्राकर और रवि उप्पल इसी राज्य से हैं।
देखें यह वीडियो –
Join Our WhatsApp Community