छात्रवृत्ति घोटाला मामले में प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने कार्रवाई तेज कर दी है। ईडी ने 16 फरवरी की सुबह उत्तर प्रदेश के कई जिलों में छापेमारी की है। ईडी ने जिन जिलों में छापा मारा है, उनमें हरदोई, बाराबंकी, लखनऊ, फर्रूखाबाद शामिल हैं। कई शिक्षण और मेडिकल संस्थान ईडी के निशाने पर हैं।
फर्रूखाबाद के मोहल्ला जोगराज स्ट्रीट निवासी डॉ. ओमप्रकाश गुप्ता के घर, अल्ट्रासाउंड सेंटर पर प्रवर्तन निदेशालय की टीम ने छापा मारा। इस दौरान किसी को आने-जाने की अनुमति नहीं है। वहीं, हरदोई में अतरौली क्षेत्र के जीविका कॉलेज ऑफ मार्मेसी, ठुकरा में भी छापा मारा गया है। ईडी की कार्रवाई अभी भी जारी है।
पूर्व मंत्री धर्म सिंह से एसटीएफ करेगी पूछताछ
आयुष घोटाला मामले में एसटीएफ की टीम अब पूर्व मंत्री धर्म सिंह सैनी से पूछताछ करेगी। इससे पहले एसटीएफ ने सैनी के पूर्व सचिव राजकुमार दिवाकर से पूछताछ की थी। दिवाकर के बयान के बाद ही अब धर्म सिंह सैनी से पूछताछ की जाएगी।
ये भी पढ़ें- राकांपा नेता जितेंद्र आव्हाड सहित सात लोगों पर प्रकरण दर्ज, जानें पूरा मामला
दरअसल, नीट 2021 की परीक्षा में कम मेरिट के 891 विद्यार्थियों को आयुर्वेदिक होम्योपैथिक और यूनानी कॉलेज में प्रवेश दिया गया था। खास बात यह थी कि जिन छात्रों को अच्छे कॉलेजों में प्रवेश दिया गया था, इनमें से कुछ छात्रों ने तो नीट की परीक्षा ही नहीं दी थी। पूर्व सचिव राजकुमार दिवाकर ने आरोप लगाया है कि धर्म सिंह सैनी ने आयुष में यूजी की मान्यता के लिए एक करोड़ 10 लाख और पीजी के लिए 50 लाख रुपए की घूस ली थी।
Join Our WhatsApp Community