हरियाणा: विधायक गोपाल कांडा के ठिकानों पर ईडी की छापेमारी

हरियाणा के चर्चित विधायक गोपाल कांडा के ठिकानों पर ईडी की छापेमारी हुई है।

165

एयरहोस्टेस गीतिका शर्मा (Airhostess Geetika Sharma) हत्याकांड मामले (Murder Case) में बरी हुए पूर्व मंत्री गोपाल कांडा (Gopal Kanda) की मुश्किलें कम होने का नाम नहीं ले रही हैं। अब ईडी (ED) ने हरियाणा (Haryana) के गुरुग्राम (Gurugram) जिले में उनके घर और दफ्तर पर छापेमारी (Raids) की है। गोपाल कांडा की कंपनी एमडीएलआर के दफ्तर और घर पर ईडी की टीमें मौजूद हैं। ईडी की टीम सुबह 6 बजे से उनके ठिकानों पर छापेमारी कर रही है। गोपाल कांडा की पार्टी मौजूदा भाजपा-जेजेपी गठबंधन सरकार को बाहर से समर्थन दे रही है। गोपाल कांडा के भाई गोविंद भी बीजेपी में हैं। ऐसे में ईडी की छापेमारी को लेकर तरह-तरह की बातें की जा रही हैं।

दिल्ली की राऊज एवेन्यू कोर्ट ने 26 जुलाई को एयरहोस्टेस गीतिका शर्मा हत्याकांड मामले में मंगलवार को हरियाणा के पूर्व मंत्री गोपाल कांडा और एक अन्य आरोपी अरुणा चड्ढा को बरी कर दिया। कांडा पर एयरहोस्टेस गीतिका को आत्महत्या के लिए उकसाने, सबूत मिटाने और आपराधिक साजिश रचने का आरोप था। बाद में कोर्ट ने अरुणा चड्ढा को इसमें आरोपी बनाया।

यह भी पढ़ें- https://www.hindusthanpost.com/social/vande-bharat-passanger-opposes-halal-tea/

कौन हैं गोपाल कांडा?
गोपाल कांडा का राजनीतिक करियर साल 2009 से शुरू होता है। इस साल उन्हें इनेलो से टिकट नहीं मिला तो उन्होंने निर्दलीय उम्मीदवार के रूप में चुनाव लड़ा। उन्होंने 6 हजार से ज्यादा वोटों से चुनाव जीता। गोपाल कांडा ने हरियाणा लोकहित पार्टी के नाम से अपनी राजनीतिक पार्टी बनाई है। 2019 के विधानसभा चुनाव में कांडा ने अपनी पार्टी के टिकट पर सिरसा विधानसभा सीट से जीत हासिल की। हरियाणा विधानसभा चुनाव नतीजों में किसी को बहुमत मिलता नहीं दिख रहा और बीजेपी सबसे बड़ी पार्टी बनकर उभर रही है। ऐसे में कांडा ने भाजपा को बिना शर्त समर्थन देने का ऐलान किया था।

देखें यह वीडियो- मणिपुर पर बात करने से भाग रहा विपक्ष: स्मृति ईरानी

Join Our WhatsApp Community
Get The Latest News!
Don’t miss our top stories and need-to-know news everyday in your inbox.