उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) में समाजवादी पार्टी (Samajwadi Party) के विधायक इरफान सोलंकी (MLA Irfan Solanki) के कानपुर स्थित जाजमऊ स्थित आवास पर प्रवर्तन निदेशालय (Enforcement Directorate) ने छापेमारी (Raid) की है। फिलहाल विधायक इरफान सोलंकी पिछले एक साल से महराजगंज जेल (Maharajganj Jail) में हैं। उनके खिलाफ पीएमएलए के तहत कार्रवाई की गई है। ईडी ने सोलंकी के भाई अरशद के घर पर भी छापेमारी की है। प्रवर्तन निदेशालय अरशद से पूछताछ कर रही है।
जेल में बंद इरफान सोलंकी के कानपुर स्थित आवास पर ईडी छापेमारी कर रही है। गुरुवार सुबह ईडी की टीम दोनों भाइयों के घर पहुंची। यह कार्रवाई मनी लॉन्ड्रिंग से जुड़े एक मामले में बताई जा रही है। सभी लोगों के मोबाइल फोन जब्त कर लिए गए हैं।
आगजनी और आचार संहिता उल्लंघन का मामला
विधायक इरफान सोलंकी के खिलाफ आचार संहिता उल्लंघन मामले में बुधवार (6 मार्च) को कोर्ट फैसला नहीं सुना सका। एमपीएमएलए निचली अदालत में मामले की सुनवाई पूरी हो चुकी है। कोर्ट अपना फैसला सुनाने वाली थी, लेकिन इरफान के वकील शिवकांत दीक्षित ने कहा कि उत्तर प्रदेश सरकार ने इस मामले में हाई कोर्ट में याचिका दायर की है। याचिका पर फैसले के बाद ही कानपुर कोर्ट से फैसला आएगा।
देखें यह वीडियो-
Join Our WhatsApp Community