ED Raid: दिल्ली में आप के कई नेताओं के घर ED की रेड, मुख्यमंत्री केजरीवाल के निजी सचिव के यहां भी छापेमारी

दिल्ली के सीएम केजरीवाल के निजी सचिव के आवास समेत कई आप नेताओं के घर पर प्रवर्तन निदेशालय छापेमारी कर रही है।

153

प्रवर्तन निदेशालय (Enforcement Directorate) ने मंगलवार (6 फरवरी) को दिल्ली (Delhi) के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल (Chief Minister Arvind Kejriwal) के निजी सचिव (Private Secretary) और आम आदमी पार्टी (Aam Aadmi Party) से जुड़े अन्य लोगों के परिसरों (Premises) पर छापेमारी (Raids) की। एजेंसी ने मनी लॉन्ड्रिंग जांच (Money Laundering Investigation) के तहत निजी सचिव से संबंधित 10 स्थानों की तलाशी ली है। आप पार्टी से जुड़े लोगों से पूछताछ (Interrogation) की जा रही है।

सूत्रों के अनुसार, आम आदमी पार्टी के राज्यसभा सांसद एनडी गुप्ता के घर पर ईडी की छापेमारी चल रही है। इसके साथ ही मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के निजी सचिव विभव कुमार के यहां भी छापेमारी की जा रही है। बताया जा रहा है कि दिल्ली जल बोर्ड में हुए घोटाले को लेकर ईडी ने यह कार्रवाई की है। दिल्ली सरकार में मंत्री आतिशी आज सुबह 10 बजे प्रेस कॉन्फ्रेंस करेंगी।

यह भी पढ़ें- Uttarakhand: विधानसभा में आज धामी सरकार पेश करेगी समान नागरिक संहिता विधेयक, मुख्यमंत्री बोले- इंतजार खत्म

ईडी की छापेमारी पर आतिशी की प्रतिक्रिया
छापेमारी पर प्रतिक्रिया देते हुए आप नेता आतिशी ने दावा किया कि भाजपा सरकार उनके नेताओं को डराने की कोशिश कर रही है। उन्होंने आगे कहा, ”कल मैंने कहा था कि मैं आज सुबह 10 बजे ईडी पर ‘विस्फोटक खुलासा’ करूंगी। इस खुलासे को रोकने के लिए और आम आदमी पार्टी को डराने के लिए ईडी 7 बजे से आप नेताओं और कार्यकर्ताओं के खिलाफ छापेमारी कर रही है। हमारे नेता एनडी गुप्ता और सीएम अरविंद केजरीवाल के पीए के ठिकानों पर छापेमारी चल रही है।

देखें यह वीडियो- 

Join Our WhatsApp Community
Get The Latest News!
Don’t miss our top stories and need-to-know news everyday in your inbox.