प्रवर्तन निदेशालय (Enforcement Directorate) की टीम मंगलवार (27 फरवरी) की सुबह राजद सुप्रीमो (RJD Supremo) लालू प्रसाद यादव (Lalu Prasad Yadav) की करीबी विधायक किरण देवी (MLA Kiran Devi) के आवास (Residence) पर पहुंची। ईडी छापेमारी (Raid) कर चल-अचल संपत्ति (Property) की जानकारी जुटा रही है। सभी तरह के दस्तावेजों (Documents) की जांच चल रही है। उनके पति अरुण यादव बालू के बड़े कारोबारी हैं। रेत के कारोबार से उसने काफी संपत्ति कमाई है। मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, तीन जगहों पर छापेमारी की जा रही है।
भारी संख्या में पुलिस बल के साथ यह छापेमारी की जा रही है। किसी को भी प्रवेश की इजाजत नहीं है। मिली जानकारी के अनुसार, किरण देवी के घर पर करीब 10 अधिकारियों के साथ बड़ी संख्या में पुलिस मौजूद है। आरा में गड़हनी थाने के पास छापेमारी की जा रही है।
VIDEO | Enforcement Directorate (ED) raids at RJD MLA Kiran Devi's residence in Ara, #Bihar. Visuals of MLA Kiran Devi's house.
(Full video available on PTI Videos – https://t.co/n147TvqRQz) pic.twitter.com/merAkqX0Bj
— Press Trust of India (@PTI_News) February 27, 2024
पहले से ही सीबीआई के रडार पर हैं अरुण यादव
गौरतलब हो कि पिछले वर्ष जनवरी में किरण देवी के घर पर सीबीआई की टीम पहुंची थी। दरअसल, विधायक किरण देवी के पति अरुण कुमार यादव का बालू का कारोबार है और वे राजद अध्यक्ष लालू यादव के करीबी बताए जाते हैं। अरुण यादव पहले से ही सीबीआई के रडार पर हैं और पिछले साल उनके घर पर भी सीबीआई ने छापा मारा था।
नौकरी के बदले जमीन का मामला
पिछले चुनाव में अरुण यादव के एक मामले में फरार रहने के कारण राजद ने उनकी पत्नी किरण देवी को संदेश विधानसभा क्षेत्र से टिकट दिया था। इसके बाद अरुण यादव को उस मामले में कोर्ट ने बरी कर दिया था। 20 जनवरी 2024 को सीबीआई ने अरुण यादव को नौकरी के बदले जमीन मामले में पूछताछ के लिए बुलाया था।
देखें यह वीडियो-
Join Our WhatsApp Community