ED Raid: लालू यादव की करीबी विधायक किरण देवी के आवास पर ED ने मारा छापा, जानिए क्या है मामला?

राजद विधायक किरण देवी के घर पहुंची प्रवर्तन निदेशालय की टीम। बालू से अवैध कमाई के मामले में ईडी की टीम छापेमारी करने पहुंची है।

191

प्रवर्तन निदेशालय (Enforcement Directorate) की टीम मंगलवार (27 फरवरी) की सुबह राजद सुप्रीमो (RJD Supremo) लालू प्रसाद यादव (Lalu Prasad Yadav) की करीबी विधायक किरण देवी (MLA Kiran Devi) के आवास (Residence) पर पहुंची। ईडी छापेमारी (Raid) कर चल-अचल संपत्ति (Property) की जानकारी जुटा रही है। सभी तरह के दस्तावेजों (Documents) की जांच चल रही है। उनके पति अरुण यादव बालू के बड़े कारोबारी हैं। रेत के कारोबार से उसने काफी संपत्ति कमाई है। मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, तीन जगहों पर छापेमारी की जा रही है।

भारी संख्या में पुलिस बल के साथ यह छापेमारी की जा रही है। किसी को भी प्रवेश की इजाजत नहीं है। मिली जानकारी के अनुसार, किरण देवी के घर पर करीब 10 अधिकारियों के साथ बड़ी संख्या में पुलिस मौजूद है। आरा में गड़हनी थाने के पास छापेमारी की जा रही है।

यह भी पढ़ें- Joe Biden: खत्म होगा इजराइल और हमास के बीच युद्ध! अमेरिकी राष्ट्रपति ने कहा, अगले सोमवार तक थम जाएगा गाजा में जंग

पहले से ही सीबीआई के रडार पर हैं अरुण यादव
गौरतलब हो कि पिछले वर्ष जनवरी में किरण देवी के घर पर सीबीआई की टीम पहुंची थी। दरअसल, विधायक किरण देवी के पति अरुण कुमार यादव का बालू का कारोबार है और वे राजद अध्यक्ष लालू यादव के करीबी बताए जाते हैं। अरुण यादव पहले से ही सीबीआई के रडार पर हैं और पिछले साल उनके घर पर भी सीबीआई ने छापा मारा था।

नौकरी के बदले जमीन का मामला
पिछले चुनाव में अरुण यादव के एक मामले में फरार रहने के कारण राजद ने उनकी पत्नी किरण देवी को संदेश विधानसभा क्षेत्र से टिकट दिया था। इसके बाद अरुण यादव को उस मामले में कोर्ट ने बरी कर दिया था। 20 जनवरी 2024 को सीबीआई ने अरुण यादव को नौकरी के बदले जमीन मामले में पूछताछ के लिए बुलाया था।

देखें यह वीडियो- 

Join Our WhatsApp Community
Get The Latest News!
Don’t miss our top stories and need-to-know news everyday in your inbox.