ED ने मेसर्स एसबीपीएल प्रमोटर की 94 करोड़ से अधिक की संपत्ति की जब्‍त, जानें क्या है प्रकरण

प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने विभिन्‍न घर खरीदारों को धोखा देने के मामले में मनी लॉन्ड्रिंग एक्ट के तहत सिद्धार्थ बिल्डहोम प्राइवेट लिमिटेड के प्रमोटर सिद्धार्थ चौहान और अन्य की संपत्ति को जब्‍त किया है।

160

ED: प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने विभिन्‍न घर खरीदारों को धोखा देने के मामले में मनी लॉन्ड्रिंग एक्ट के तहत सिद्धार्थ बिल्डहोम प्राइवेट लिमिटेड के प्रमोटर सिद्धार्थ चौहान और अन्य की 94.82 करोड़ रुपये की संपत्ति को जब्‍त किया है।

94.82 करोड़ रुपये मूल्य की अचल संपत्तियां जब्त
ईडी ने 31 मार्च को एक बयान में बताया कि विभिन्न घर खरीदारों के साथ धोखाधड़ी के एक मामले में मेसर्स सिद्धार्थ बिल्डहोम प्राइवेट लिमिटेड (मेसर्स एसबीपीएल) के प्रमोटर सिद्धार्थ चौहान, उनकी कंपनियों और अन्य व्यक्तियों से संबंधित 94.82 करोड़ रुपये मूल्य की अचल संपत्तियां अनंतिम रूप से जब्‍त की गई हैं। ईडी, गुरुग्राम जोनल कार्यालय ने ये कार्रवाई धन शोधन निवारण अधिनियम-2002 के प्रावधानों के तहत किया है। जब्‍त की गई संपत्तियों में हरियाणा के गुरुग्राम स्थित जमीन का कुछ हिस्सा, घर और वाणिज्यिक भवन शामिल हैं।

Budget Session:’आप’ सरकार ने 5 साल में ऑनलाइन पोर्टल के जरिये दी कितने लोगों को नौकरी? जानकर दंग रह जाएंगे आप

दर्ज एफआईआर के आधार पर कार्रवाई
ईडी ने मामले की जांच दिल्ली की आर्थिक अपराध शाखा (ईओडब्‍ल्‍यू) की ओर से दर्ज एफआईआर के आधार पर शुरू की थी। ईओडब्ल्यू ने मेसर्स एसबीपीएल और अन्य के खिलाफ प्रोजेक्ट एस्टेला और एनसीआर वन तथा गुरुग्राम के विभिन्न घर खरीदारों की शिकायतों के आधार पर एफआईआर दर्ज की थी। आरोप है कि इन लोगों ने साल 2002 में होम बायर्स को घर देने का वादा किया था, लेकिन तय समय पर घर दिया ही नहीं। ईडी अब इन लोगों पर शिकंजा कस दिया है। इस मामले में जांच जारी है।

Join Our WhatsApp Community
Get The Latest News!
Don’t miss our top stories and need-to-know news everyday in your inbox.