राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी के वरिष्ठ नेता प्रफुल पटेल और शिवसेना विधायक प्रताप सरनाईक को प्रवर्तन निदेशालय( ईडी) ने एक बार फिर नोटिस भेजा है। इससे पहले भी ईडी ने उन्हें नोटिस भेजा था। उस समय प्रफुल पटेल से चार घंटे तक पूछताछ की गई थी। अब एक बार फिर उन्हें नोटिस जारी कर एजेंसी के कार्यालय में उपस्थित रहने के लिए कहा गया है।
इसके साथ ही टॉप सिक्योरिटी ग्रुप और विधायक प्रताप सरनाईक की कंपनी के बीच आर्थिक लेन-देन को लेकर ईडी ने सरनाईक को समन जारी किया है। बता दें कि इस मामले में मुंबई और ठाणे स्थित 10 ठिकानों पर ईडी ने छापेमारी की थी। इसके साथ ही प्रताप सरनाईक को ईडी कार्यालय में बुलाकर भी घंटों पूछताछ की थी।
मिर्चि और पटेल कनेक्शन
अंतर्राष्ट्रीय अपराधी दाऊद इब्राहिम के साथी इकबाल मिर्ची के साथ आर्थिक और जमीन की लेन-देन में प्रफुल पटेल का नाम सामने आया था। इस मामले में ईडी ने पटेल को नोटिस जारी कर पूछताछ के लिए उपलब्ध रहने का निर्देश दिया है। ड्रग्स माफिया बता दें कि इकबाल मिर्ची का आईएसआईएस से कनेक्शन की जानकारी मिली है। इस मामले में ईडी ने एक हलफनामा भी जारी किया है।
ये खबर मराठी में भी पढ़ेंः प्रफुल्ल पटेल यांना का लागली EDची ‘मिर्ची’? वाचा…
पटेल से पहले भी हुई पूछताछ
पटेल 18 अक्टूबर 2019 को पूछताछ और जांच-पड़ताल के लिए ईडी कार्यालय में हाजिर हुए थे। बताया जाता है कि उस समय उनसे मनी लॉन्ड्रिग को लेकर भी पूछताछ हुई थी। ईडी ने इन मामलों में उनसे चार घंटे तक पूछताछ की थी।
मिर्ची की करोड़ों की संपत्ति जब्त
प्रवर्तन निदेशालय ने इक्बाल मिर्ची के घर पर कार्रवाई की थी। इसके साथ ही ईडी ने उसकी संपत्ति भी जब्त की थी। जब्त की गई संपत्ति में एक सिनेमा हॉल, हो़टल, निर्माणाधीन होटल, एक फार्महाउस, दो बंगले और पंचगणी में 3.5 एकड़ की जमीन शामिल है। इससे पूर्व ईडी ने इक्बाल मिर्ची की 776 करोड़ की संपत्ति जब्त की थी। उसमें 303 करोड़ की विदेश में स्थित संपत्ति भी शामिल थी। अब तक इक्बाल मिर्ची और उसके परिवार की कुल 798 करोड़ की संपत्ति जब्त की गई थी।