राज्य के बहुचर्चित शिक्षक नियुक्ति भ्रष्टाचार मामले में तृणमूल नेता शांतनु बनर्जी को प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने पूछताछ के लिए बुलाया है। उन्हें शुक्रवार को केंद्रीय एजेंसी के सीजीओ कॉम्प्लेक्स स्थित क्षेत्रीय मुख्यालय में हाजिर होने को कहा गया है।
घर से मिले थे दस्तावेज
हुगली के तृणमूल नेता के घर से शिक्षक उम्मीदवारों की ओएमआर शीट मिली थी। तृणमूल युवा नेता कुंतल घोष की गिरफ्तारी के बाद से शांतनु के बारे में जानकारी मिली। इसके पहले फरवरी में उनसे केंद्रीय एजेंसी ने पूछताछ की थी। उसकी संपत्ति के दस्तावेज भी खंगाले गए हैं। दावा है कि कुंतल के साथ शांतनु का रुपये का लेन-देन हुआ है। इसी संबंध में उससे पूछताछ होनी है।
ये भी पढ़ें – औरंगजेब का महिमामंडन करने वालों की खैर नहीं, राज्य सरकार ने उठाया ये कदम
ईडी ने की थी कार्रवाई
जनवरी में शांतनु के घर ईडी ने छापेमारी की थी। वहां से 300 नौकरी के दावेदारों की सूची और उत्तर पुस्तिकाएं मिली थीं। उसी दिन कुंतल के फ्लैट में भी ईडी ने छापेमारी की थी। न्यू टाउन स्थित कुंतल के फ्लैट से छापेमारी के दौरान भी कई महत्वपूर्ण दस्तावेज बरामद हुए थे। कुंतल ने दावा किया था कि वह शांतनु को नहीं जानता है लेकिन उसके घर से बरामद दस्तावेज कुछ और ही कह रहे थे। सूत्रों ने बताया है कि वर्ष 2014 से नियुक्ति भ्रष्टाचार में दोनों शामिल रहे हैं। शॉर्ट फिल्म बनाने वाली एक संस्था में कुंतल और शांतनु की पत्नियों की हिस्सेदारी भी रही है।