शिवसेना संजय राऊत की पत्नी वर्षा राऊत को प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने समन भेजा है। यह समन पीएमसी बैंक घोटाले की जांच के मामले में भेजा गया है। उन्हें 29 दिसंबर को पूछताछ के लिए ईडी कार्यालय में हाजिर होने को कहा गया है। वर्ष 2019 में आरबीआई को पीएमसी बैंक में हुए घोटाले का पता चला था।
प्रवीण राऊत के अकाउंट से हुआ ट्रांजैक्शन
संजय राऊत के करीबी प्रवीण राऊत की कुछ दिनों पहले ईडी ने अरेस्ट किया था। प्रवीण के अकाउंट से किसी तरह का ट्रांसजैक्शन वर्षा राऊत के अकाउंट में हुआ था। ईडी जानना चाहती है कि ये ट्रांजैक्शन कैसे हुआ। इस बारे में पूरी जानकारी प्राप्त करने के लिए वर्षा राऊत को समन जारी किया गया है।
ये भी पढ़ेंः मणिपुर में शाह की वाह!
संजय राऊत ने हलफनामे में दिया है ब्योरा
ध्यान देनेवाली बात यह है कि संजय राऊत ने जो अपना हलफनामा दिया था, उसमें भी प्रवीण राउत के अकाउंट से लेन-देन का ब्योरा है। ईडी इसी लेनदेन के बारे में पूरी जानकारी चाहती है।
संजय राउत ने जताई अनभिज्ञता
इस बारे में संजय राउत ने अनभिज्ञता जाहिर करते हुए कहा है कि मुझे इस बारे में अभी कोई जानकारी नहीं है। जानकारी मिलने पर मैं प्रेस कॉन्फ्रेंस करके मीडिया को बताऊंगा।
केंद्र सरकारल के इशारे पर समनः नवाब मलिक
ईडी के समन पर एनसीपी के वरिष्ठ नेता नवाब मलिक ने कहा है कि जब से बीजेपी की केंद्र सरकार में आई है, तब से ईडी का खेल चल रहा है। विपक्ष के नेताओं को डराने के लिए ईडी द्वा नोटिस भेजने का खेल खेला जाता है। इस तरह के नोटिस महाराष्ट्र के कई नेताओं को भेजे जा चुके हैं। राजनैतिक द्वेश के चलते भय पैदा करने के लिए सरकारी एजेंसियों का इस्तेमाल किया जा रहा है।
किरीट सोमैया ने किया ट्विट
भारतीय जनता पार्टी के नेता किरीट सोमैया ने इस बारे में कहा है कि अगर वर्षा राऊत निर्दोष हैं तो उन्हें ईडी से डरने की कोई जरुरत नहीं हैं।
Join Our WhatsApp CommunityI heard about ED notice to Sanjay Raut Family. Will Mr Raut tell us, is his family beneficiary? Whether earlier any inquiry, notices received? 10 lacs Depositors r sufferers. If ED wants any information
Political Protection is not healthy idea.
All wants revival of PMC Bank. pic.twitter.com/PUqGUDL3pC
— Kirit Somaiya (@KiritSomaiya) December 27, 2020