माफिया मुख्तार अंसारी को मनी लांड्रिंग मामलें में 14 दिसंबर को इलाहाबाद के जिला जज के न्यायालय में पेश किया, जहां कोर्ट ने मुख्तार को 10 दिन की ईडी रिमांड में भेज दिया है। हालांकि, इस मामले में ईडी ने मुख्तार की 14 दिन की रिमांड मांगी थी। अब ईडी मुख्तार अंसारी से मनी लांड्रिंग मामले में पूछताछ करेगी।
बेटा भी हो चुका है गिरफ्तार
इससे पहले माफिया मुख्तार अंसारी के बेटे अब्बास अंसारी और साले शरजील को पुलिस गिरफ्तार कर रिमांड पर ले चुकी है। दोनों की रिमांड पूरी होने के बाद उन्हें जेल में डाल दिया गया है। इसके बाद अब मुख्तार अंसारी को गिरफ्तार कर ईडी कस्टडी में लेकर पूछताछ करेगी। माफिया मुख्तार अंसारी फिलहाल बांदा की जेल में बंद है। बी वारंट पर मुख्तार को बांदा जेल से प्रयागराज लाया गया था। माफिया मुख्तार अंसारी ईडी की पूछताछ में बड़े राज खोल सकता है।
पहले भी ईडी कर चुकी पूछताछ
बाहुबली मुख्तार अंसारी के खिलाफ 2021 में मनी लांड्रिंग का मामला दर्ज कराया गया था। नवंबर, 2021 में ईडी ने बांदा जेल जाकर मुख्तार से पूछताछ कर उसका बयान दर्ज किया था। इसके अलावा ईडी की टीम कुख्यात मुख्तार के परिवार से भी पूछताछ कर चुकी है। लेकिन अब मुख्तार को ईडी ने रिमांड में लिया है, इससे अब बड़े राज खुलने की उम्मीद है।