Punjab: टेंडर घोटाला मामले में ED की बड़ी कार्रवाई, कांग्रेस नेता को किया गिरफ्तार

पंजाब कांग्रेस नेता और पूर्व मंत्री भारत भूषण के करीबी राजदीप सिंह को प्रवर्तन निदेशालय ने गिरफ्तार किया है।

326

पंजाब (Punjab) के टेंडर घोटाले (Tender Scam) में कांग्रेस (Congress) के पूर्व मंत्री भारत भूषण आशु (Bharat Bhushan Ashu) के करीबी खन्ना के कांग्रेसी नेता राजदीप सिंह (Rajdeep Singh) को देर रात प्रवर्तन निदेशालय (Enforcement Directorate) ने गिरफ्तार (Arrested) कर लिया है। बीते दिन बुधवार की सुबह 4 बजे से राजदीप सिंह के ठिकानों पर रेड चल रही थी। राजदीप सिंह नागरा को पूर्व मंत्री गुरकीरत सिंह कोटली का करीबी माना जाता हैं।

सूत्रों ने बताया कि ईडी ने बुधवार को खन्ना जिले सहित राज्य में सिंह के चार व्यावसायिक और आवासीय परिसरों में दिन भर तलाशी ली, जिसके बाद उन्हें रात में हिरासत में ले लिया गया। संघीय एजेंसी ने इस मामले में आशु को एक अगस्त को गिरफ्तार किया था।

यह भी पढ़ें – Haryana Assembly Polls: पहली लिस्ट जारी होते ही भाजपा में मतभेद, बागी हो सकते हैं ये नेता

जानें कौन हैं भारत भूषण
आशु पंजाब के उपभोक्ता मामले, खाद्य एवं आपूर्ति विभाग के पूर्व मंत्री और पंजाब प्रदेश कांग्रेस कमेटी के कार्यकारी अध्यक्ष हैं। वह राज्य विधानसभा में लुधियाना (पश्चिम) सीट का प्रतिनिधित्व करते हैं। मनी लॉन्ड्रिंग की जांच पंजाब खाद्य विभाग में टेंडर घोटाले के सिलसिले में पंजाब विजिलेंस ब्यूरो द्वारा दर्ज की गई एफआईआर से जुड़ी है।

कई ठिकानों पर छापेमारी
अगस्त 2022 में इस मामले में पंजाब विजिलेंस ब्यूरो ने आशु को गिरफ्तार किया था। एक साल बाद अगस्त 2023 में ईडी ने आशु, ‘लुधियाना इंप्रूवमेंट ट्रस्ट’ के पूर्व चेयरमैन रमन बालासुब्रमण्यम और कुछ अन्य के ठिकानों पर छापेमारी की थी। आशु की गिरफ्तारी के बाद ईडी ने आरोप लगाया था कि पूर्व मंत्री ने कई फर्जी संस्थाओं के जरिए ‘अपराध की आय’ अर्जित की है और अपने और अपने परिवार के सदस्यों के नाम पर संपत्तियां खरीदी हैं। कांग्रेस ने आशु की गिरफ्तारी की निंदा की थी और इसे ‘बदले की राजनीति’ करार दिया था।

जेल में भारत भूषण आशू
वहीं, ईडी ने छापेमारी के बाद उन्हें गिरफ्तार लिया गया है। आज उनका जालंधर में मेडिकल करवाया जाएगा और उसके बाद उसे कोर्ट में पेश कर रिमांड लिया जाएगा। बता दें कि यह गिरफ्तारी और छापेमारी कांग्रेस के पूर्व मंत्री भारत भूषण आशु से जुड़े टेंडर घोटाले से जुड़ी है। भारत भूषण आशू को भी ईडी द्वारा गिरफ्तार कर लिया गया और वह फिलहाल जेल में है।

देखें यह वीडियो – 

Join Our WhatsApp Community
Get The Latest News!
Don’t miss our top stories and need-to-know news everyday in your inbox.