प्रवर्तन निदेशालय (Enforcement Directorate) की टीम मनी लॉन्ड्रिंग मामले (Money Laundering Case) में छापेमारी (Raid) के लिए दिल्ली (Delhi) पहुंची थी। जहां छापेमारी कर रही ईडी की टीम पर हमला किया गया। ईडी की टीम साइबर धोखाधड़ी (Cyber Fraud) से जुड़े मनी लॉन्ड्रिंग मामले में छापेमारी के लिए पहुंची थी। जांच एजेंसी ने दिल्ली के बिजवासन इलाके (Bijwasan Area) में हुई इस घटना को लेकर पुलिस में एफआईआर दर्ज (FIR Registered) कराई है।
दरअसल, ईडी पर यह हमला गुरुवार सुबह उस समय हुआ जब ईडी की टीम पीपीपीवाईएल साइबर ऐप फ्रॉड मामले की जांच करने दिल्ली के बिजवासन इलाके में पहुंची थी। ईडी की टीम पर आरोपी अशोक शर्मा और उसके परिवार के सदस्यों ने हमला किया। बता दें कि इस हमले में असिस्टेंट डायरेक्टर घायल हो गए। हमले के दौरान एक आरोपी वहां से फरार हो गया। इसके बाद स्थानीय पुलिस को घटना की जानकारी दी गई। पुलिस की टीम मौके पर पहुंच गई है और फरार आरोपियों की तलाश जारी है।
यह भी पढ़ें – Accident: असम के कामरूप में बारातियों को ले जा रही कार दुर्घटनाग्रस्त, कई लोग घायल
एफआईआर दर्ज
इस घटना की जानकारी पुलिस को दे दी गई है। दिल्ली पुलिस मौके पर पहुंच गई है। स्थानीय पुलिस स्थिति को संभालने के लिए पहुंच गई है। अधिकारियों की सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए तत्काल कदम उठाए गए हैं। साथ ही पुलिस फरार आरोपियों की तलाश में जुट गई है। इस घटना को लेकर एफआईआर दर्ज कर ली गई है। एफआईआर में कहा गया है कि जब अधिकारी छापेमारी कर रहे थे, तब उन पर हमला किया गया।
देखें यह वीडियो –
Join Our WhatsApp Community