Job for land case: ईडी की टीम पहुंची राबड़ी आवास, अब परिवार के इन सदस्यों को 9 फरवरी को किया तलब

राबड़ी आवास पहुंची तीन सदस्यीय ईडी की टीम ने पिछले दिनों में लालू यादव और तेजस्वी यादव से ईडी कार्यालय में की गयी पूछताछ से संबंधित कागजों की प्रति को रिसीव करवाया।

136

Job for land case: रेलवे में नौकरी के बदले जमीन मामले में राजद सुप्रीमो और तत्कालीन रेल मंत्री लालू प्रसाद यादव(RJD supremo and then Railway Minister Lalu Prasad Yadav) और उनके बेटे पूर्व उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव(Former Deputy Chief Minister Tejashwi Yadav) से लंबी पूछताछ के बाद प्रवर्तन निदेशालय (Enforcement Directorate) की टीम 31 जनवरी की दोपहर राबड़ी के 10 सर्कुलर रोड आवास(10 circular road residence of rabri) पहुंची।

9 फरवरी को पूछताछ के लिए बुलाया
राबड़ी आवास पहुंची तीन सदस्यीय ईडी की टीम ने पिछले दिनों में लालू यादव और तेजस्वी यादव से ईडी कार्यालय में की गयी पूछताछ से संबंधित कागजों की प्रति को रिसीव करवाया। इसके साथ ही ईडी टीम ने राबड़ी देवी, मीसा भारती और हेमा यादव सहित सात लोगों को पूछताछ के लिए 9 फरवरी को दिल्ली मुख्यालय के ईडी कार्यालय में आने का समन दिया।

सीए कातयाल और जमीन देकर रेलवे में नौकरी पाने वाले ह्दयानंद चौधरी को भी समन
ईडी ने राबड़ी देवी, मीसा भारती, हेमा यादव के अलावा इनके सीए अमिल कातयाल और जमीन देकर रेलवे में नौकरी पाने वाले ह्दयानंद चौधरी को भी कार्यालय में उपस्थित होने को कहा है।

West Bengal: राहुल गांधी की न्याय यात्रा, अधीर ने टीएमसी पर लगाया गंभीर आरोप

कई राजद नेता पहुंचे राबड़ी आवास
राबड़ी आवास पर ईडी की टीम के पहुंचने की जानकारी मिलने के बाद आनन-फानन में राजद के कई वरिष्ठ नेता राबड़ी आवास पहुंचे। इस दौरान ईडी की टीम करीब 10 मिनट तक राबड़ी आवास में रूकी। ईडी की टीम ने राबड़ी देवी और मीसा भारती समेत सभी सात आरोपियों को नोटिस देकर पूछताछ के लिए दिल्ली स्थित अपने दफ्तर बुलाया है।

Join Our WhatsApp Community
Get The Latest News!
Don’t miss our top stories and need-to-know news everyday in your inbox.