West Bengal राशन वितरण भ्रष्टाचार मामले में पिछले हफ्ते उत्तर 24 परगना के संदेशखाली में छापेमारी करने गई ईडी की टीम पर हमला(ED team which went to raid in Sandeshkhali attacked) मामले में नया खुलासा हुआ है।
केंद्रीय एजेंसी के अधिकारियों ने बताया है कि संदेशखाली में जिस तृणमूल नेता शेख शाहजहां के घर पर छापेमारी(Raid on Trinamool leader Sheikh Shahjahan’s house) के दौरान हमला हुआ उससे थोड़ी देर पहले ही बात हुई थी।
बड़ा खुलासा
केंद्रीय एजेंसी(central agency) ने बताया है कि शाहजहां के घर के ठीक बाहर जाकर ईडी के अधिकारियों ने उसे फोन किया। उससे पूछा गया कि कहां है तो उसने कहा कि घर पर। इसके बाद उससे कहा गया कि दरवाजा खोलो तो उसने तुरंत फोन काट दिया और चंद मिनट के अंदर 800 से 1000 की संख्या में लोग एकत्रित हो गए। इन लोगों ने ईडी अधिकारियों की घेराबंदी शुरू कर दी और जान से मारने के इरादे से हमले भी शुरू कर दिए।
Prime Minister मोदी का महाराष्ट्र दौरा, 30 हजार करोड़ की इन परियोजनाओं का देंगे उपहार
हमले में शाहजहां का हाथ
11जनवरी को ईडी के अधिकारी ने कहा कि छापेमारी के दौरान अधिकारियों पर हमला मामले में शाहजहां पूरी तरह से संलिप्त है। उसी ने लोगों को भड़काकर हमला करवाया और सारी योजना बनाई। ईडी अधिकारियों को संदेह है कि इसके पीछे पुलिस की भी मिली भगत है। क्योंकि बार-बार घटना के बाद जिले के एसपी को फोन किया गया, लोकल थाने में भी फोन किया गया लेकिन कहीं से कोई मदद नहीं मिली।