NEET Controversy: शिक्षा मंत्री धर्मेंद्र प्रधान ने माना कि NEET परीक्षा में हुई गलती! NTA में सुधार की जरूरत

केंद्रीय शिक्षा मंत्री धर्मेंद्र प्रधान ने कहा, 'नीट को लेकर दो तरह की अराजकता सामने आई है।

175

देशभर में नीट रिजल्ट (NEET Result) को लेकर विवाद (Controversy) चल रहा है। छात्रों (Students) का गुस्सा शांत होने का नाम नहीं ले रहा है। इस मामले में केंद्रीय शिक्षा मंत्री धर्मेंद्र प्रधान (Union Education Minister Dharmendra Pradhan) का बड़ा बयान सामने आया है।

केंद्रीय शिक्षा मंत्री धर्मेंद्र प्रधान ने न्यूज एजेंसी एएनआई से बातचीत में माना कि एनटीए (NTA) में सुधार की जरूरत है। उन्होंने कहा, छात्रों के साथ कुछ भी गलत नहीं होने दिया जाएगा। शिक्षा मंत्री ने कहा, सुप्रीम कोर्ट (Supreme Court) की सिफारिश पर 1,563 अभ्यर्थियों की दोबारा परीक्षा के आदेश दिए गए हैं। दो जगहों पर कुछ अनियमितताएं (Irregularities) सामने आई हैं। मैं छात्रों और अभिभावकों (Parents) को आश्वस्त करता हूं कि सरकार ने इसे गंभीरता से लिया है।

किसी भी दोषी को बख्शा नहीं जाएगा: धर्मेंद्र प्रधान
शिक्षा मंत्री धर्मेंद्र प्रधान ने कहा, एनटीए के बड़े अधिकारी भी अगर दोषी पाए गए तो उन्हें बख्शा नहीं जाएगा। एनटीए में काफी सुधार की जरूरत है। सरकार इस बात को लेकर चिंतित है, किसी भी दोषी को बख्शा नहीं जाएगा, उन्हें सख्त से सख्त सजा मिलेगी।

क्या है पूरा विवाद
नीट की परीक्षा 5 मई 2024 को आयोजित की गई थी। छात्रों का आरोप है कि परीक्षा से पहले ही पेपर लीक हो गया था, लेकिन एनटीए ने कोई कार्रवाई नहीं की। परीक्षा के दौरान कई केंद्रों पर पेपर बांटने में देरी हुई। इसे लेकर छात्रों ने हंगामा भी किया और उन्हें पेपर देने में भी देरी हुई। इसके लिए क्षतिपूर्ति अंक देने का वादा किया गया था। 4 जून को नतीजे घोषित किए गए। ग्रेस अंक देने से नतीजों पर असर पड़ा, इसलिए अब दोबारा पेपर कराने की मांग की जा रही है। (NEET Controversy)

देखें यह वीडियो- 

Join Our WhatsApp Community
Get The Latest News!
Don’t miss our top stories and need-to-know news everyday in your inbox.