गुजरात सरकार ने 12 से 14 जून के दौरान होने वाले स्कूल प्रवेशोत्सव और कन्या केलवणी कार्यक्रम कच्छ समेत सौराष्ट्र के 6 जिलों में रद्द कर दिए हैं। यह कार्यक्रम 12 से 14 जून को पहले से प्रस्तावित हैं। बिपरजॉय चक्रवाती तूफान के कारण कच्छ और सौराष्ट्र के जिलों में हाई अलर्ट घोषित किया गया है। मौसम विभाग की रिपोर्ट के बाद राज्य सरकार की ओर से यह घोषणा की गई है।
कच्छ समेत सौराष्ट्र के 6 जिलों को छोड़कर बाकी जिलों पर पहले से तय कार्यक्रम के अनुसार स्कूल प्रवेशोत्सव और कन्या केलवणी कार्यक्रम जारी रहेंगे। राज्य सरकार के इस करीब 2 दशक पुराने अभियान में 5 वर्ष तक छात्र-छत्राओं का सर्वे कराया जाता है। साथ ही एक प्रयास होता है कि एक भी बालक स्कूल प्रवेश से वंचित नहीं रह जाए।
भारत कब बनेगा विश्व गुरु? गिरिराज सिंह ने किया ये दावा
इन क्षेत्रों में अलर्ट जारी
मौसम विभाग के अनुसार 15 जून को चक्रवाती तूफान लैंडफॉल होने की पूरी संभावना है। इसलिए सर्वाधिक कच्छ, द्वारका, जामनगर और मोरबी में तेज बारिश, तूफान और अन्य खतरे की आशंका है। राज्य सरकार ने इसके बाद ही सौराष्ट्र, कच्छ में हाई अलर्ट जारी किया है। इन चार जिलों में सर्वाधिक खतरा पैदा होने की आशंका जताई गई है। जूनागढ़ में भी प्रवेशोत्सव रद्द किया गया है। 12 जून से हवा की गति 50 किलोमीटर प्रति घंटे होने की आशंका के साथ एनडीआरएफ की टीम पोरबंदर, वलसाड और वेरावल में तैनात कर दी गई है।