महाराष्ट्र (Maharashtra) के पालघर (Palghar) में रामनवमी (Ram Navami) शोभा यात्रा (Shobha Yatra) पर कुछ लोगों ने कथित तौर पर अंडे फेंके। इस घटना के बाद इलाके में तनाव फैल गया। हालांकि, बाद में पुलिस (Police) ने मौके पर पहुंचकर स्थिति को नियंत्रित किया। बता दें कि रविवार (6 अप्रैल) को रामनवमी के अवसर पर देशभर में शोभा यात्रा निकाला गया।
रविवार को पालघर में हुई इस घटना के बाद स्थानीय पुलिस मौके पर पहुंची। अज्ञात आरोपियों के खिलाफ धार्मिक भावनाएं आहत करने का मामला दर्ज किया गया है। पुलिस ने जानकारी दी है कि पूछताछ के लिए एक व्यक्ति को हिरासत में भी लिया गया है।
यह भी पढ़ें – RSS: शाखा में मुसलमानों को लेकर सरसंघचालक मोहन भागवत का बड़ा बयान, जानें क्या कहा
शोभा यात्रा के दौरान हिंदुओं पर हमला
मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, सकल हिंदू समाज की ओर से रामनवमी पर शोभा यात्रा का आयोजन किया गया था। पुलिस ने बताया है कि शोभा यात्रा चिखलडोंगरी के सर्वेश्वर मंदिर से शुरू होकर विरार (पश्चिम) के ग्लोबल सिटी स्थित पिंपलेश्वर मंदिर जा रही थी। उसी दौरान यह घटना घटी। बताया जाता है कि शोभा यात्रा में 100 से 150 वाहन थे। इसके अलावा एक रथ और दो टेंपो भी रैली का हिस्सा थे।
पुलिस ने दर्ज कर लिया है मामला
घटना की जानकारी मिलते ही कुछ पुलिसकर्मियों को मौके पर भेजा गया। बोलिंज पुलिस ने भारतीय न्याय संहिता की संबंधित धाराओं के तहत मामला दर्ज कर लिया है। साथ ही अधिकारियों ने जनता से शांत रहने और सोशल मीडिया पर अफवाह न फैलाने की अपील की है।
देखें यह वीडियो –
Join Our WhatsApp Community