जयपुर में रह रहे आठ पाक विस्थापित नागरिकों को मंगलवार को जिला प्रशासन की ओर से भारत की नागरिकता प्रदान की गई। अतिरिक्त जिला कलेक्टर ने भारतीय नागरिकता प्रमाण पत्र प्रदान करते हुए सभी को बधाई देते हुये जिम्मेदार भारतीय नागरिक बनने की शुभकामना भी दी। इस दौरान सभी ने खुशी जाहिर करते हुये कहा कि उन्हें भारतीय होने पर गर्व है तथा अब वे सभी सरकारी योजनाओं का लाभ ले सकेंगे।
यह भी पढ़ें-पाकिस्तान ने फिर की ड्रोन घुसपैठ, बीएसएफ की गोलियों से भागा
अतिरिक्त जिला कलेक्टर (प्रथम) दिनेश कुमार शर्मा ने बताया कि मंगलवार को 47 वर्षीय निर्मला, 19 वर्षीय एशूवर राम, 28 वर्षीय खेतकुमार, 22 वर्षीय अजीत कुमार, 25 वर्षीय तानियान, 28 वर्षीय संतोष, 17 वर्षीय हरिवंति लाल और 18 वर्षीय जगदेश लाल पाक विस्थापित नागरिकों को भारतीय नागरिकता प्रमाण पत्र प्रदान दिया गया। इस दौरान अतिरिक्त जिला कलेक्टर (दक्षिण) मोहम्मद अबूब्रक भी उपस्थित रहें।
अतिरिक्त जिला कलेक्टर (प्रथम) दिनेश कुमार शर्मा ने कहा कि नागरिकता मिलने से अब उन्हें सरकार की ओर दी जा रही सभी प्रकार की सुविधाएं मिल सकेंगी। वह भी देश की उन्नति एवं विकास में भागीदारी निभा सकेंगे। साथ ही भारतीय नागरिकता मिलने से उन्हें आधार कार्ड बनवाने, मूलनिवास, परिवार राशन कार्ड अन्य दस्तावेजों में परेशानी नहीं होगी। सभी नागरिक स्वछंद रूप से देशभर में आ जा सकेंगे।
Join Our WhatsApp Community