दिल्ली (Delhi) की कैबिनेट मंत्री और आम आदमी पार्टी (Aam Aadmi Party) की नेता आतिशी (Atishi) को चुनाव आयोग (Election Commission) ने नोटिस (Notice) भेजा है। आयोग ने यह कदम भाजपा (BJP) की शिकायत के बाद उठाया। मिली जानकारी के अनुसार, आयोग ने आतिशी से भाजपा में शामिल न होने पर जेल भेजने के उनके दावे को लेकर सबूत मांगे हैं।
आयोग ने आतिशी से 8 अप्रैल दोपहर 12:00 बजे तक लिखित में जवाब देने को कहा। उसने नोटिस के हर पैराग्राफ का जवाब लिखित में मांगा है।
यह भी पढ़ें- RBI Repo Rate: रिजर्व बैंक ने लगातार सातवीं बार बरकरार रखा रेपो रेट, जस की तस रहेगी ईएमआई
आतिशी ने क्या लगाया आरोप?
आतिशी ने सोमवार को प्रेस कॉन्फ्रेंस कर दावा किया था कि उन्हें भाजपा में शामिल होने का ऑफर दिया गया है। उन्होंने कहा था, “भाजपा ने मेरे एक बेहद करीबी व्यक्ति के जरिए मुझसे भाजपा में शामिल होने के लिए कहा है। मुझसे कहा गया है कि या तो भाजपा में शामिल होकर अपना राजनीतिक करियर बचाऊं। अगर नहीं होता तो ईडी मुझे गिरफ्तार कर लेगी”।
भाजपा ने भी भेजा मानहानि का नोटिस
चुनाव आयोग को नोटिस भेजने से पहले भाजपा की मीडिया सेल ने आतिशी को मानहानि का नोटिस भी भेजा था। दिल्ली भाजप अध्यक्ष वीरेंद्र सचदेवा ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा था कि आतिशी के आरोपों से भाजपा कार्यकर्ता आहत हुए हैं, इसलिए उन्हें सच बताना होगा। भाजपा ने आतिशी से उनके उस करीबी व्यक्ति का नाम और अन्य जानकारी मांगी थी जिसने उनसे संपर्क किया था और माफी मांगने को कहा था।
देखें यह वीडियो-
Join Our WhatsApp Community