बिजली से चलनेवाले वाहन को प्रोत्साहित करने के कार्य हो रहे हैं। इस बीच महाराष्ट्र के नासिक से बड़ी खबर है। जहां कंपनी के गेट से निकली 20 बिजली की स्कूटरों में आग लग गई। आग से इन स्कूटरों की सुरक्षा को लेकर गंभीर प्रश्न खड़े हो गए हैं।
जितेंद्र ईवी (इलेक्ट्रिकल व्हिकल) नामक नासिक में कंपनी है। जिसके गेट पर तैयार स्कूटर खड़े थे। जिनमें अचानक आग लग गई। इस आग पर तत्काल काबू पा लिया गया। परंतु, स्कूटर की सुरक्षा को लेकर इससे गंभीर मुद्दे उपस्थित हुए हैं।
इतनी बड़ी आग की पहली घटना
20 स्कूटरों में एक साथ आग लगने की यह पहली घटना है। कंपनी के प्रवक्ता के अनुसार वे इसकी जांच कर रहे हैं कि, आग का कारण क्या है। सुरक्षा उनकी पहली प्राथमिकता है।
ये भी पढ़ें – गाजियाबाद में अग्नितांडव, 40 गाय जीवित ही भस्म
जांच रिपोर्ट मंगाई
केंद्रीय सड़क परिवहन मंत्रालय ने कंपनी से आग की घटना की जांच रिपोर्ट मंगाई है। इसे इलेक्ट्रिक वाहनों की सुरक्षा को लेकर बड़ा संदेह उत्पन्न हो रहा है, जो बिजली से चलनेवाले वाहनों के प्रोत्साहन के सरकार के ध्येय को धक्का पहुंचाती है।