एक की मौत का कारण जानने जुटी भीड़ में दौड़ा कंरट, 15 की मौत, सात गंभीर घायल

बीते रोज एक व्यक्ति की मौत हो गई थी। परिजन मृतक का शव उठाने नहीं दे रहे थे। परिजनों का कहना था कि जब तक मौत के कारणों का पता नहीं चल पाता है वे शव को नहीं उठाने देंगे। बुधवार की सुबह मृतक के परिजन, ग्रामीण आदि करीब 35 से 40 लोग घटना स्थल पर पहुंचे, जहां टीन शेड में अचानक करंट आने से ये लोग उसकी चपेट में आ गए।

443

उत्तराखंड के चमोली जिले में बुधवार सुबह नमामि गंगे प्रोजेक्ट के पास बड़ा हादसा हो गया। नमामि गंगे के सीवर ट्रीटमेंट प्लांट के पास करंट फैल गया है, जिससे करंट फैलने से 15 लोगों की मौत हो गई है। जबकि सात अन्य झुलस गए हैं।  घायलों को हायर सेंटर रेफर करने के लिए हेलीकॉप्टर की सेवा ली जा रही है। आपदा परिचालन केंद्र ने विज्ञप्ति जारी कर इसकी पुष्टि की है। मुख्यमंत्री ने घटना पर दु:ख जताया है। घटना की मजिस्ट्रेट जांच के आदेश दिए गए हैं।

बताया जा रहा है कि बीते रोज एक व्यक्ति की मौत हो गई थी। परिजन मृतक का शव उठाने नहीं दे रहे थे। परिजनों का कहना था कि जब तक मौत के कारणों का पता नहीं चल पाता है वे शव को नहीं उठाने देंगे। बुधवार की सुबह मृतक के परिजन, ग्रामीण आदि करीब 35 से 40 लोग घटना स्थल पर पहुंचे, जहां टीन शेड में अचानक करंट आने से ये लोग उसकी चपेट में आ गए। इस कारण से 15 लोगों की मौत हो गयी। इसमें पुलिसकर्मी भी शामिल हैं।

बताया जा रहा है कि करंट इतना तेज था कि लोगों के शरीर तक फट गए। करंट आने के बाद ट्रांसफार्मर में आग लग गई और उसमें धमाका हो गया। कुछ लोगों के नदी में कूदने की भी खबर है। झुलसे हुए लोगों को जिला अस्पताल ले जाया जा गया है। पुलिस उपाधीक्षक चमोली प्रमोद शाह ने बताया कि कुछ घायलों को जिला अस्पताल भेजा गया है।

मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने चमोली की घटना पर गहरा दुख व्यक्त करते हुए कहा कि इस घटना में 15 लोगों के हताहत होने का समाचार मिला है। इस घटना की मजिस्ट्रेट जांच के आदेश दे दिये गये हैं। सभी बचाव दल जिला प्रशासन, एसडीआरएफ सहित अन्य दल लगे हुए हैं। घायलों को हायर सेंटर रेफर के लिए हेलीकॉप्टर की सेवा ली जा रही है। जो भी अनुबंधित सहायता होगी उसे पूरा किया जाएगा।

इसके लिए विधिक कार्रवाई की जा रही है। इस हादसे में एक पुलिस सब-इंस्पेक्टर और 3 होम गार्ड भी हादसे का शिकार हुए हैं। इसकी जांच एडीजी लॉ एंड आर्डर वी. मुरुगन, देहरादून कर रहे हैं। आपदा परिचालन केंद्र ने विज्ञप्ति जारी कर बताया कि हादसे के समय कुल 22 लोग वहां पर मौजूद थे। इसमें से 15 लोगों की मौत हो गयी और सात अन्य लोग घायल हुए हैं।

यह भी पढ़ें – भगवान महाकाल की सवारी में श्रद्धालुओं पर थूका, अब घर पर चला बुलडोजर

Join Our WhatsApp Community
Get The Latest News!
Don’t miss our top stories and need-to-know news everyday in your inbox.