24×7 घंटे बिजली आपूर्ति रहनेवाले देश की आर्थिक राजधानी मुंबई में सोमवार को बिजली गुल हो जाने से लोग परेशान रहे। कई लोगों ने इस बारे में ट्विट कर अपनी परेशानियों को शेयर किया। इनमें नेता,अभिनेता और बुद्धिजीवी भी शामिल थे।
भाजपा नेता अमित मालवीय ने ट्विटर पर लिखा, “जो लोग पीएम मोदी द्वारा नौ मिनट लाइट बंद करने पर ग्रिड को लेकर सवाल उठा रहे थे, आखिर आज वो लोग कहां गए।”
Where are the power grid experts hiding today?
They had a lot of advice to give when Prime Minister Modi asked us to light a diya.
Don’t they now have some advice for Uddhav on how to manage the power grid?
Mumbai has come to a grinding halt… pic.twitter.com/X5264oYAUI
— Amit Malviya (@amitmalviya) October 12, 2020
कांग्रेस नेता संजय निरुपम ने ट्विट किया,”पूरे मुंबई शहर में बिजली चली गई। ग्रिड फेल्योर से बिजली नहीं मिल रही है। मुंबई इस समय पूरे महाराष्ट्र से कट गई है।”
नोवलिस्ट शोभा डे अपने ट्विट पर लिखा, “पूरी मुंबई में बिजली गुल है। मुंबई अंधेरे की ओर बढ़ रही है। क्या ये उन टनल का असर है।”
Electricity gayaab across Mumbai. Unprecedented. Mumbai plunges into darkness. Could it be those tunnels? @mybmc @TataPower
— Shobhaa De (@DeShobhaa) October 12, 2020
फिल्मी सितारे भी बिजली गुल होने को लेकर लगातार ट्विट करते रहे। उनमें अमिताभ बच्चन,अनुपम खेर, कंगना रनौत आदि शामिल हैं।
अमिताभ बच्चन ने लोगों से शांति बनाए रखने की अपील करते हुए ट्विट किया,” पूरी मुंबई में पावर नहीं है। किसी भी तरह इस मैसेज को बना पाया हूं। सब्र रखें, सब कुछ ठीक होगा।”
T 3688 – Entire city in power outage .. somehow managing this message .. keep calm all shall be well ..
— Amitabh Bachchan (@SrBachchan) October 12, 2020
सोनू सूद ने लिखा,” मुंबई में दो घंटे बिजली नहीं है तो पूरे देश को पता चल गया।लेकिन आज भी देश में बहुत से ऐसे घर हैं, जिन्हें दो घंटों के लिए भी बिजली नहीं मिलती। इसलिए कृपया धैर्य रखें।”
Join Our WhatsApp Community